Amazing Video:भारतीय वन सेवा अधिकारी और वन्यजीव प्रेमी सुशांत नंदा ने मुंबई के बोरीवली में संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में सड़क पर कतार में दौड़ते दर्जनों हिरणों का एक चकित करता वीडियो शेयर किया है।
As usual, Mumbaikars are in a hurry☺️☺️
This splendid sight greeted morning walkers at Borivali National Park in Mumbai.Count if you can. pic.twitter.com/fTHsdV8WOV
— Susanta Nanda (@susantananda3) July 26, 2023
इसस वीडियो की शुरुआत में दिखाया गया है कि पार्क के अंदर टहल रहे लोग रुकने के लिए किस तरह मजबूर हो गये हैं।ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि उनके सामने सड़क पर अचानक हिरणों के झुंड दौड़ने लगे। लेकिन, इससे भी अधिक अदुभुत् बात यह है कि दर्जनों भागते जानवर जंगल से एक अंतहीन क़तार में निकलते रहे और एक-एक करके सड़क पार करते रहे।