Hindi News

indianarrative

Amazing Video: मुंबई के बोरीवली नेशनल पार्क में जॉगर्स की राह में दर्जनों हिरण

वीडियो से स्क्रीनशॉट

Amazing Video:भारतीय वन सेवा अधिकारी और वन्यजीव प्रेमी सुशांत नंदा ने मुंबई के बोरीवली में संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में सड़क पर कतार में दौड़ते दर्जनों हिरणों का एक चकित करता वीडियो शेयर किया है।

इसस वीडियो की शुरुआत में दिखाया गया है कि पार्क के अंदर टहल रहे लोग रुकने के लिए किस तरह मजबूर हो गये हैं।ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि उनके सामने सड़क पर अचानक हिरणों के झुंड दौड़ने लगे। लेकिन, इससे भी अधिक अदुभुत् बात यह है कि दर्जनों भागते जानवर जंगल से एक अंतहीन क़तार में निकलते रहे और एक-एक करके सड़क पार करते रहे।