Hindi News

indianarrative

अमिताभ बच्चन एक बार फिर हुए Corona Virus का शिकार, ट्वीट कर दी जानकारी

amitabh bachchan tested positive

करीब दो साल पहले दुनिया भर में पैर पसार चुका जानलेवा कोरोना वायरस (Corona Virus) का दौर फिर से देश में शुरु हो रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर से कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं। जी हां, बिग बी कोरोना पॉजिटिव हैं और इसकी जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी है। हालांकि, अभिनेता के अलावा उनके परिवार को अभी सुरक्षित बताया जा रहा है उनके अलावा कोई भी उनका नजदीकी अभी कोरोना संक्रमित नहीं हुआ है फिर भी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

इसके अलावा अभिनेता (Amitabh Bachchan) ने उन सभी लोगों को अपना कोरोना टेस्ट करवाने को कहा है जो उनके करीब आए थे। मालूम हो अमिताभ बच्चन को दूसरी बार कोरोना हुआ है। मेगा स्टार इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति शो के नए सीजन की वजह से करोड़ों लोगों का दिल जीत रहे हैं।

ये भी पढ़े: Amitabh Bachchan के गुड मॉर्निंग पोस्ट पर मचा बवाल, लोगों ने किया ट्रोल तो बिग बी ने ऐसे की बोलती बंद

अमिताभ बच्चन हुए कोरोना वायरस का शिकार

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने टि्वटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा ‘मैं हाल ही में कोविड पाॅजिटिव हुआ हूं.. जो भी लोग मेरे आस-पास और मेरे करीब आए थे कृपया अपना जांच कराएं।’ इससे पहले वर्ष 2020 में जुलाई के महीने में अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। कोरोनावायरस का शिकार होने की वजह से अमिताभ बच्चन का इलाज इस अस्पताल में करवाया जा रहा था। अमिताभ बच्चन के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन को भी कोरोना‌ हो गया था। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन अस्पताल में भर्ती थे वहीं ऐश्वर्या और आराध्य होम आइसोलेशन में थे।

वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोनी टीवी के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति 14 में देखा जा रहा है। जल्द ही बिग बी को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखा जाएगा। इस फिल्म में इन सभी सितारों के साथ मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस वर्ष 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।