इस समय देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान खूब जोरों शोरों से चल रहा है। दरअसल, इस बार देश की आजादी के 75साल पूरे होने जा रहे हैं, जिसके चलते लोग काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस बीच सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में स्थित लाल चौक पर तिरंगा रैली निकाली गई। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया है।
अनुपम खेर ने किया ये ट्वीट
एक्टर अनुपम खेर अपनी फिल्मों के अलावा सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए खूब जाने जाते हैं। अभिनेता सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहते हैं। इस बीच एक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दोस्तों। ये नज़ारा कश्मीर में श्रीनगर के लाल चौक का है। आज का है। देश बदल रहा नहीं, देश बदल गया है…जय हो।
#AmritMahotsav के तहत #JammuKashmir की राजधानी #Srinagar में स्थित लाल चौक पर #Tricolor रैली निकाली गई, जिस पर @AnupamPKher प्रतिक्रिया दी
बॉलीवुड एक्टर ने लिखा- दोस्तों! ये नज़ारा #Kashmir में श्रीनगर के #LaalChauk का है। आज का है!! देश बदल रहा नहीं, देश बदल गया है।जय हो! pic.twitter.com/YXZAhgffdi
— इंडिया नैरेटिव (@NarrativeHindi) August 6, 2022
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
एक्टर के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। शिव नाम के यूजर ने लिखा कि बिना हेलमेट के सब बाइक चला रहे है सच में देश बदल रहा है और इसको प्रमोट भी कर रहे है। अजय नाम के यूजर ने लिखा कि आप जरा महंगाई पर भी बोल दिया करो। विभान नाम के यूजर ने लिखा कि बढती बेरोजगारी, नीचे गिरती हुई अर्थव्यवस्था। इसके तरफ ध्यान देना चाहिए। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि हां देश बिल्कुल बदल गया है। आज सब्जी और सारे सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं।
काम मोर्चे पर बात करें तो अनुपम खेर आईबी 71में विद्युत जामवाल के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसकी कहानी भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित होगी।