Hindi News

indianarrative

Bharti Singh को दाढ़ी-मूंछ पर मजाक करना पड़ा भारी, वीडियो साझा कर लोगों से की ये खास अपील?

Bharti Singh Beard Moustache Viral Video

लाफ्टर क्वीन भारती सिंह अपनी जबरदस्त कॉमेडी के लिए जानी जाती हैं। भारती में कुछ इस तरह का टैलेंट है कि वह लोगों के चेहरों पर मिनटों में मुस्कान ले आती हैं। कॉमेडियन के तरह-तरह के जॉक्स उदास लोगों के चेहरों पर यूं ही खुशी ला देते हैं। मगर दाढ़ी-मूंछों पर भारती सिंह ने एक बार फिर से मजकिया अंदाज में कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से अब उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोलिंग के बाद भारती ने अब अपनी टिप्पणी पर सफाई दी है और कहा है कि उनका मकसद किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था।

दरअसल, भारती के एक कॉमेडी शो में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन गेस्ट के तौर पर नजर आई थीं।  जैस्मिन से मस्ती मजाक में भारती कहती दिखीं- दाढ़ी-मूंछ क्यों नहीं चाहिए।  दूध पीने के बाद दाढ़ी मुंह में डालों तो सेवइयों का टेस्ट आता है।  मेरी काफी सारी फ्रेंड्स जिनकी अभी शादी हुई है वो सारा दिन दाढी-मूंछ से जुएं निकालने में बिजी रहती हैं।

दाढ़ी का इस तरह मजाक बनाने पर सिख समुदाय को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर भारती सिंह के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला। साथ ही उनकी जमकर आलोचना भी की। अब इस पूरे मामले में भारती सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए सिख समुदाय से माफी मांगी है। साथ ही कहा है कि उनका इरादा किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था। यह माफी कॉमेडियन ने सोशल मीडिया के जरिए मांगी है।

क्या बोली भारती सिंह?

भारती सिंह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में भारती सिंह ने लिखा, 'मैं कॉमेडी करती हूं लोगों को खुश करने के लिए न की किसी का दिल दुखाने के लिए। अगर मेरी किसी बात से कोई हर्ट हुआ हो तो माफ कर देना अपनी बहन समझ के। सोशल मीडिया पर भारती सिंह का यह वीडियो वायरल हो रहा है,उनके फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

वहीं वीडियो कि बात करें तो इसमें भारती सिंह पंजाबी भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहती हैं, 'पिछले 3-4दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि मैंने 'दाढ़ी मूंछ' का मजाक उड़ाया है। मैंने वीडियो को बार-बार देखा है और लोगों से भी इसे देखने का अनुरोध करती हूं क्योंकि मैंने किसी धर्म या जाति के खिलाफ कुछ नहीं कहा है।

कॉमेडियन ने आगे कहा, 'मैंने किसी पंजाबी का मजाक नहीं उड़ाया या जब आप 'दाढ़ी मूंछ' रखते हैं तो क्या समस्या होती है। मैं अपने दोस्त के साथ कॉमेडी कर रही थी लेकिन अगर इससे किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। मैं खुद एक पंजाबी हूं, मैं अमृतसर में पैदा हुई हूं और मैं हमेशा उनका सम्मान करती हूं। मुझे भी पंजाबी पर गर्व है।