Hindi News

indianarrative

हांगकांग की मशहूर गायिका कोको ली की 48 साल की उम्र में निधन,अवसाद से ग्रस्त थीं ली!

हांगकांग की मशहूर गायिका कोको ली की मृत्यु

हांगकांग की नामी गिरामी गायिका कोको ली काफी दिनों से अवसाद से ग्रसित चल रही थी। अवसाद में रहने के कारण कोको ली 48 साल की उम्र में इस रंगीन दुनिया को छोड़ अलविदा कह गई।

कोको ली की बहनें कैरोल और नैन्सी ने कहा कि ली काफी दिनों से डिप्रेशन की शिकार थी। कोको ने रविवार को आत्महत्या करने की कोशिश की,जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वो कोमा में चली गई। अंतत: बुधवार को उनकी मृत्यु हो गई।

बताया जा रहा है कि कोको ली 48 वर्ष की थी,औऱ उनका करियर करीब 30 वर्ष का था। कोको ली की बहनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी साझा की।

कोको ली ने बटोरी थी काफी लोकप्रियता         

उम्र 48 साल और गायिकी में करियर लगभग 30 वर्ष पुराना,इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोको की लोकप्रियता कितनी थी।पश्चिमी हिप-हॉप को लेकर जहां वो काफी मशहूर थी तो वहीं, उनकी आर एंड बी ध्वनियों से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी।

हांगकांग में जन्मी कोको ली का पालन-पोषण सैन फ्रांसिस्को में हुआ। कोको की बहनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से साक्षा करते हुए लिखा की पिछले 29 सालों में ली ने सबसे अधिक बिकने वाले सॉन्ग्स के साथ अनगिनत अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता हासिल की। साथ ही कोको अपने लाइव शो के माध्यम से दर्शकों पर अपनी शानदार छाप छोड़ी। आज उनकी बहनों को कोको ली पर गर्व है।