मनोरंजन

Miss Diva Universe: हार नही मानने की जिद से किया ये बड़ा मुकाम हासिल

कर्नाटक की रहने वालीं दिविता राय ने हाल ही मिस दीवा यूनिवर्स 2022 (Miss Diva Universe 2022) को खिताब अपने नाम किया है। अब वह मिस यूनिवर्स 2022 में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। मिस यूनिवर्स 2021(Miss Universe 2021), हरनाज संधू ने दिविता को अपने उत्तराधिकारी के रूप में ताज पहनाया। ऐसे में 71वें मिस यूनिवर्स 2022 पेजेंट में 23 वर्षीय दिविता भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, जहां हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) अगली मिस यूनिवर्स विजेता को ताज पहनाएंगी। दिविता आज जिस मुकाम पर पहुंची हैं, वहां तक पहुंचना इतना आसान नहीं है। यह उनकी कई सालों की मेहनत, लगन और अथक प्रयास का नतीजा है।

कौन है दिविता राय?

-दिविता राय मुंबई की रहने वाली हैं और उनका जन्म मैंगलोर में हुआ था।

– 23 वर्षीय डीवा ने सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, मुंबई से पढ़ाई की।

-वह पेशे से एक आर्केटेक्चर और मॉडल हैं।

-दिविता को बैडमिंटन, बास्केटबॉल, पेंटिंग, संगीत सुनने और पढ़ने जैसी एक्टिविटी में इंटरेस्ट है।

– उन्होंने 2021 में मिस दिवा यूनिवर्स पेजेंट में भी भाग लिया, जहां हरनाज संधू विजेता बनीं थीं और वह पिछले साल मिस दिवा सेकेंड रनर अप रही थीं।

-टाइम्स एंटरटेनमेंट के साथ एक इंटरव्यू के अनुसार, दिविता ने अपने व्यक्तित्व को अनुकूली बताया क्योंकि बड़े होने के दौरान, उन्होंने छह स्कूलों को बदला, यात्रा करना और देश के कई शहरों में रहना पड़ा।

-वहीं जीवन में उनका उद्देश्य परिवर्तन से न डरना, जीवन को गले लगाना और हर पल को पूरी तरह से जीना है।

-मिस दिवा यूनिवर्स 2022 शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाना चाहती है। इसकी प्रेरणा उन्हें अपने पिता से मिलती है।

– दिविता राय मिस यूनिवर्स 1994 सुष्मिता सेन को अपनी इंस्पिरेशन मानती हैं।

छोटी उम्र में देखा सपना अब हुआ साकार

मिस दीवा यूनिवर्स ने अपनी लाइफ से जुड़े किस्सों को लेकर बताया कि जब मैं तीन साल की थी, तब मेरी मां और नानी स्कूल में होने वाले फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और लिटिल मिस इंडिया के लिए मुझे तैयार करती थीं, उसी समय से मैं मिस इंडिया या मिस यूनिवर्स बनने का सपना देखने लगीं। उस वक्त मैं अक्सर गोल्डन कलर के पेपर और सैश से क्राउन बनाती और उसे पहनकर खुद को मिस इंडिया के रूप में देखती। इस तरह मैंने बचपन में ही ठान लिया था कि एक-न-एक दिन मैं मिस इंडिया या मिस यूनिवर्स जरूर बनूंगी।

तमाम रिजेक्शन बावजूद नहीं छोड़ी आस

हर माता-पिता की तरह दिविता के परिजन भी चाहते थे कि उनकी बेटी भी पढ़-लिखकर अच्छी नौकरी करे। अपनी मम्मी-पापा के सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, मुंबई से बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद कुछ समय तक के लिए नौकरी की। बावजूद इसके उन्होंने सपना देखना कभी नहीं छोड़ा और ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने के लिए अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी। पहली बार उन्होंने वर्ष 2018 में आयोजित फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, लेकिन वह सेकेंड रनरअप रहीं। अगले साल 2019 में बेंगलुरु में आयोजित फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में भी लिया हिस्सा, पर कामयाबी नहीं मिली।

ऐसे में तमाम रिजेक्शन और असफलताओं के बावजूद दिविता ने अपना प्रयास जारी रखा।फिर उन्होंने वर्ष 2021 में आयोजित मिस दीवा यूनिवर्स में भी हिस्सा लिया, मगर भाग्य ने इस बार भी उनका साथ नहीं दिया। इस प्रतियोगिता में हरनाज संधू विजेता बनीं थीं, जबकि वह मिस दीवा सेकेंड रनर अप रहीं। इस मुकाम तक पहुंचने के बाद भी बार-बार की रिजेक्शन की वजह से वह एक पल के लिए निराश और हताश हो गयीं। फिर उन्होंने खुद को मोटिवेट किया. आखिरकार, 18 साल के अथक प्रयास के बाद इस बार मिस दीवा यूनिवर्स 2022 का खिताब जीतने में सफल हुई हैं।

बैडमिंटन व बास्केटबॉल खेलना पसंद

पेशे से आर्किटेक्ट और मिस दीवा यूनिवर्स दिविता को मॉडलिंग के साथ स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी है। उन्हें बैडमिंटन व बास्केटबॉल खेलना काफी पसंद है, साथ ही उन्हें पेंटिंग, संगीत सुनने और किताबें पढ़ने का भी शौक है।

ये भी पढ़े: जब 32 वर्षीय महालक्ष्मी 52 साल के निर्माता Ravindran पर हार बैठी दिल

इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट…

मिस दीवा यूनिवर्स 2022 का ताज पाने के बाद दिविता के लिए अपनी खुशी को काबू में करना मुश्किल हो गया था। मिस यूनिवर्स के ऑफिशियल के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो में दिविता यह कहते हुए नजर आईं कि,यह बहुत ही अलग महसूस हो रहा है। आखिरकार मेरे सिर पर यह (ताज) है। यह भरोसा कर पाना मुश्किल है, मेरे पास शब्द नहीं हैं, यह बहुत अलग है। वहीं दिविता के विनिंग गाउन की बात करें तो तो वे पिंक गाउन में नजर आ रही हैं जिसकी कमर पर कट्स लगे हैं। वहीं, गाउन का नेक हाल्टर डिजाइन का है और इस गाउन पर सीक्विन वर्क और फेदर्स भी दिख रहे हैं।

Ayesha Chauhan

Ayesha Chauhan

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago