खेल

मोहम्मद रिजवान ने खोली पोल,पाकिस्तान को पांडया ने दिया जीत का आइडिया

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार को हुए एशिया कप-2022 (Asia Cup 2022) के रोमांचक मैच में शानदार प्रदर्शन कर भारत को पांच विकेट से पटखनी दी। इसी के साथ पाकिस्तान ने अपनी पिछली हार का बदला बेहतरीन तरीके से ले लिया। भारत ने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) एक बार फिर उसके लिए सिरदर्द बन गए और अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे और इसी के साथ पाक टीम ने अपनी हार का बदला भी ले लिया। मैच के बाद रिजवान ने बताया कि उन्होंने भारत को हराने का तरीका उसके ही खिलाड़ी हार्दिक पांडया से सीखा।

दरअसल, इसी एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारत ने अपना आगाज जीत के साथ किया और 28 अगस्त को केहेल गए मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से धूल चटाई थी। वहीं अब बीते रविवार को हुए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए। पाकिस्तान ने एक गेंद पहले ये लक्ष्य हासिल कर लिया। पिछले मैच में पंड्या ने दबाव वाली स्थिति में शांत रहते हुए टीम को जीत दिलाई थी। कुछ यही काम रिजवान ने किया है।

हार्दिक पांड्या की पारी से ली सीख

मैच के बाद रिजवान ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, ‘ये मैच पूरा विश्व देख रहा है। इस मैच की कीमत फाइनल के बराबर है। हर खिलाड़ी 100 फीसदी देना चाहता है। प्लान यही था कि हमेशा की तरह नई गेंद से रन बनाएं और मैं-बाबर आजम लंबी बल्लेबाजी करें। मेरी कोशिश थी कि मैं अंत तक खेलूं। हम अपनी ताकत जानते हैं। हमारी बल्लेबाजी में गहराई है। हम पैनिक नहीं हुए। जैसे पांड्या ने पिछले मैच में किया था, हमने उससे सीखा और उसी से आइडिया लिया।

ये भी पढ़े: India से हार पर PAK लीडर बोले- टीम की गलती नहीं, सरकार ही मनहूस है

पांड्या ने मचाई थी धूम

याद दिला दें, पांड्या ने भारत को पिछले मैच में शानदार जीत दिलाई थी। भारत ने अपने टॉप ऑर्डर को खो दिया था और इसके बाद पंड्या ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की थी। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए आठ रन चाहिए थे। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर जडेजा आउट हो गए थे। इसके बाद पंड्या ने चौथी गेंद पर छक्का मार भारत को रोमांचक जीत दिलाई थी। पांड्या ने उस मैच में नाबाद 33 रन बनाए थे और गेंद से भी कमाल किया था। वह पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों को आउट करने में सफल रहे थे। रविवार को खेले गए मैच में हालांकि पांड्या चल नहीं सके। न उनका बल्ला चला और न ही गेंद से वह कुछ कमाल दिखा पाए। पांड्या इस मैच में खाता तक नहीं खोल पाए। जहां तक गेंदबाजी की बात है तो उन्होंने चार ओवरों में 44 रन देकर एक विकेट लिया।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago