Hindi News

indianarrative

मोहम्मद रिजवान ने खोली पोल,पाकिस्तान को पांडया ने दिया जीत का आइडिया

mohammad rizwan and hardik pandya

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार को हुए एशिया कप-2022 (Asia Cup 2022) के रोमांचक मैच में शानदार प्रदर्शन कर भारत को पांच विकेट से पटखनी दी। इसी के साथ पाकिस्तान ने अपनी पिछली हार का बदला बेहतरीन तरीके से ले लिया। भारत ने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) एक बार फिर उसके लिए सिरदर्द बन गए और अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे और इसी के साथ पाक टीम ने अपनी हार का बदला भी ले लिया। मैच के बाद रिजवान ने बताया कि उन्होंने भारत को हराने का तरीका उसके ही खिलाड़ी हार्दिक पांडया से सीखा।

दरअसल, इसी एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारत ने अपना आगाज जीत के साथ किया और 28 अगस्त को केहेल गए मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से धूल चटाई थी। वहीं अब बीते रविवार को हुए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए। पाकिस्तान ने एक गेंद पहले ये लक्ष्य हासिल कर लिया। पिछले मैच में पंड्या ने दबाव वाली स्थिति में शांत रहते हुए टीम को जीत दिलाई थी। कुछ यही काम रिजवान ने किया है।

हार्दिक पांड्या की पारी से ली सीख

मैच के बाद रिजवान ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, ‘ये मैच पूरा विश्व देख रहा है। इस मैच की कीमत फाइनल के बराबर है। हर खिलाड़ी 100 फीसदी देना चाहता है। प्लान यही था कि हमेशा की तरह नई गेंद से रन बनाएं और मैं-बाबर आजम लंबी बल्लेबाजी करें। मेरी कोशिश थी कि मैं अंत तक खेलूं। हम अपनी ताकत जानते हैं। हमारी बल्लेबाजी में गहराई है। हम पैनिक नहीं हुए। जैसे पांड्या ने पिछले मैच में किया था, हमने उससे सीखा और उसी से आइडिया लिया।

ये भी पढ़े: India से हार पर PAK लीडर बोले- टीम की गलती नहीं, सरकार ही मनहूस है

पांड्या ने मचाई थी धूम

याद दिला दें, पांड्या ने भारत को पिछले मैच में शानदार जीत दिलाई थी। भारत ने अपने टॉप ऑर्डर को खो दिया था और इसके बाद पंड्या ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की थी। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए आठ रन चाहिए थे। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर जडेजा आउट हो गए थे। इसके बाद पंड्या ने चौथी गेंद पर छक्का मार भारत को रोमांचक जीत दिलाई थी। पांड्या ने उस मैच में नाबाद 33 रन बनाए थे और गेंद से भी कमाल किया था। वह पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों को आउट करने में सफल रहे थे। रविवार को खेले गए मैच में हालांकि पांड्या चल नहीं सके। न उनका बल्ला चला और न ही गेंद से वह कुछ कमाल दिखा पाए। पांड्या इस मैच में खाता तक नहीं खोल पाए। जहां तक गेंदबाजी की बात है तो उन्होंने चार ओवरों में 44 रन देकर एक विकेट लिया।