Hindi News

indianarrative

‘दिल पाकिस्तानी,विराट से प्यार’… PAK गर्ल ने किया प्यार का इजहार,वीडियो हो रहा वायरल।

'दिल पाकिस्तानी,विराट से प्यार'...Pak गर्ल ने किया प्यार का इजहार

‘दिल पाकिस्तानी,लेकिन विराट कोहली से प्यार’ Pak फैनगर्ल ने बाबर आजम को अनदेखी करते हुए विराट कोहली की प्रशंसा जमकर की। विराट की प्रशंसा के कारण आज वो पाकिस्तान की लड़की खूब चर्चा बटोर रही है। लड़की के गालों पर भारत और पाकिस्तान दोनों के झंडे बने हुए थे उसने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की जगह कोहली को चुना। लड़की के आसपास इकट्ठा भीड़ ने उसका खूब मजाक भी उड़ाया और मजाकिया लहजे में ताना भी मारा। अब पाक फैनगर्ल का वीडियो वायरल हो रहा है।

एशिया कप 2023 में भारत और Pak के बीच मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया। इसके चलते दुनिया भर के लाखों प्रशंसक निराश हो गए। क्रिकेट इतिहास के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी में से एक को देखने के लिए दुनिया भर से क्रिकेट प्रेमी पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इकट्ठा हुए थे।

स्टेडियम में एक पाकिस्तानी फैनगर्ल भी थी, जिसने विराट कोहली की प्रशंसा के कारण सुर्खियां बटोरीं। लड़की के गालों पर भारत और पाकिस्तान दोनों के झंडे बने हुए थे, उसने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की जगह कोहली को चुना।

‘मैं विराट से करती हूं प्यार’

वायरल हो रहे इस वीडियो में Pak फैनगर्ल कह रही है, “विराट कोहली मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं, मैं चाहती थी कि वह शतक बनाते। मैं उनके लिए ही मैच देखने और उन्हें लाइव देखने आई थी। वायरल वीडियो में लड़की को यह कहते हुए सुना जा सकता है, मैं पाकिस्तान का भी समर्थन कर रही हूं, लेकिन मैं विराट कोहली से प्यार करती हूं।”

बारिश के कारण मैच रद्द

एशिया कप 2023 का 2 सितंबर को भारत और Pak के बीच महामुकाबला था। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत पाकिस्तान के बीच  कैंडी में शनिवार को मैच हो रहा था। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। पाकिस्तानी गेंदबाजों के कहर के सामने भारत ने इज्जत बचाते हुए 266 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 87 और ईशान किशन ने 82 रन की पारी खेली। रोहित और कोहली का बल्ला खामोश रहा। वहीं,शाहीन अफरीदी ने दोनों स्टार खिलाड़ियों को आउट किया। हालांकि, बारिश के चलते मैच रद्द हो गया।

यह भी पढ़ें-इस Cricket टीम में हुई पहली ट्रांसजेंडर की एंट्री! आदमी से बनी औरत अब खेलेगी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट