Hindi News

indianarrative

IND vs PAK का महामुक़ाबला अब जिओ नहीं, यहां देखिए Live बिल्कुल मुफ्त

2 सितंबर को होगा IND vs PAK का महामुकाबला

दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी वैसे तो हर मैच देखने के लिए बेताब रहते हैं,लेकिन अगर वही मैच IND vs PAK के बीच खेला जाए तो क्रिकेट प्रशंसकों में इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। कई बार आप घर में होते नहीं हैं,तो ऐसे में लाइव मैच देखने से आप चूक जाते हैं। अगर आप भी क्रिकेट फैन हैं और मैच देखने की चाहत रखते हैं तो इस बार बिल्कुल फ्री सुविधा है। जहां आप क्रिकेट के सभी मैच लाइव वो भी बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं।

पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 में नेपाल पर 238 रनों से बड़ी जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत कर दी। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और बल्लेबाज इफ्तिकार अहमद टीम के स्टार खिलाड़ी हैं। बाबर ने 131 गेंदों पर शानदार 151 रन बनाए और इफ्तिकार ने 71 गेंदों पर 109 रन बनाए। नेपाल के सोमपाल ने दो विकेट लेकर पाकिस्तान पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

अब पाकिस्तान का मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया से है।यानी अब दर्शकों को IND vs PAK मैच का हर बेसब्री से इंतजार है। आइए जानें फैंस कब और कहां इस महामुकाबले का लाइव रोमांच का मजा बिल्कुल फ्री में ले सकेंगे।

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच कब और कहाँ?

IND vs PAK एशिया कप मैच 2 सितंबर को दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा। यह मुकाबला पल्लीकेल स्टेडियम में है। IND vs PAK  मैच का फ्री लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

स्टैंड-बाय खिलाड़ी: संजू सैमसन

पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।

यह भी पढ़ें-Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने भरी हुंकार,मुक़ाबले से पहले कही बड़ी बात।