Hindi News

indianarrative

Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने भरी हुंकार,मुक़ाबले से पहले कही बड़ी बात।

Asia Cup को लेकर विराट कोहली ने कही बड़ी बात

Asia Cup 2023 में टीम भारतीय टीम का पहला मुक़ाबला ही पाकिस्तान से है। भारत पाकिस्तान के बीच होने वाला पहला मुक़ाबला 2 सितंबर को खेला जाना है। इस महामुकाबले को लेकर जहां क्रिकेट प्रेमियों की धड़कडने बढ़ी हुई है,वहीं, दोनों देशों के क्रिकेटर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पाकिस्तान के साथ होने वाले इस मुकाबले को लेकर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने बड़ी बात कह दी है। जिसके बाद क्रिकेट के रणनीतिकारों के बीच बहस छिड़ गई है।

Asia Cup  के दौरान पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले को लेकर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का कहना है कि पाकिस्तान जैसे बेहद स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने के लिए आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है।

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान विराट कोहली ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि गेंदबाजी उनका मजबूत पक्ष है और उनके पास प्रभाव छोड़ने वाले गेंदबाज भी हैं जो एक कौशल के आधार पर कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं,लिहाजा उनका सामना करने के लिए आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है।’

बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पिछले तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीते हैं। लेकिन ये सभी मैच 2019 विश्व कप के दौरान खेला गया था।

विराट कोहली फिलहाल कुछ समय से ODI प्रारूप में अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर के बाद इस प्रारूप में 13 मैचों में कुल 554 रन बनाए हैं,लेकिन इस दौरान उनका औसत 50.36 रहा है। बावजूद उन्होंने अपने बारे में कहा कि, ‘मैं सिर्फ यह समझने का प्रयास करता हूं कि मैं अपने खेल को कैसे और बेहतर कर सकता हूं।प्रत्येक दिन, प्रत्येक अभ्यास सत्र में, प्रत्येक साल, प्रत्येक सत्र, इसी के कारण मुझे इतने लंबे समय तक अच्छा खेल दिखाने और टीम के लिए प्रदर्शन करने में मदद मिली।’ साथ ही उन्होंने कहा कि इस मानसिकता के बिना मुझे नहीं लगता कि कोई लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।

यह भी पढ़ें-Pakistan क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने दी भारत को चुनौती!