Hindi News

indianarrative

नेपाल क्रिकेट टीम ने की T20 में रिकॉर्ड बल्लेबाजी, महज 120 गेंदों में बनाया 314 रन! विश्व क्रिकेट भी हैरान रह गया।

T20 क्रिकेट में Nepal ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड

 टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड डेविड मिलर और रोहित शर्मा के नाम था। अब यह रिकॉर्ड किसी बड़ी टीम के खिलाड़ी ने नहीं बल्कि Nepal के बल्लेबाज ने तोड़ दिया है। साथ ही नेपाल टी20 क्रिकेट टीम ने महज 120 गेंदों में 314 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है।

चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ Nepal के बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की, बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल (T20I) में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड डेविड मिलर और रोहित शर्मा के नाम था। मिलर ने 35 गेंद पर टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाया था लेकिन अब यह रिकॉर्ड नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला के नाम दर्ज हो गया है। कुशल मल्ला ने मंगोलिया के खिलाफ मैच में 34 गेंद पर शतक लगाकर धमाका कर दिया। अपनी पारी में कुशल मल्ला ने 50 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 137 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी में नेपाल के इस बल्लेबाज ने 12 छक्के और 8 चौके लगाने में सफलता पाई है।

T20I में सबसे तेज़ शतक

34 गेंदें – कुशल मल्ल (2003, Asian Games)

35 गेंदें- रोहित शर्मा

35 गेंदें- डेविड मिलर

इसके अलावा Nepal के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने टी-20 इंटरनेशनल में तहलका मचा दिया है। एशियन गेम्स में Mongolia के खिलाफ मैच के दौरान नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने केवल 9 गेंद पर अर्धशतक जमाकर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दीपेंद्र सिंह ऐरी अब टी-20 इंटरनेशनल (T20I) में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि मंगोलिया के खिलाफ मैच में दीपेंद्र सिंह ऐरी  ने 10 गेंद पर 52 रन की पारी खेली जिसमें 8 छ्क्के लगाए। दीपेंद्र सिंह ऐरी  की पारी के दम पर नेपाल ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 314 रन बनाकर तहलका मचा दिया।

युवराज सिंह का टूटा अर्धशतकीय रिकॉर्ड (T20I)

9 गेंदें – दीपेंद्र सिंह *

12 गेंदें- युवराज सिंह

13 गेंदें- मिर्जा अहसन

नेपाल की टीम सबसे तेज शतक और अर्धशतक बनाने वाली पहली टीम

नेपाल ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 314 रन बनाए, टी-20 इंटरनेशनल में 300 रन बनाने वाले नेपाल विश्व की पहली टीम बन गई है। टी-20 इंटरनेशनल में एक मैच में सबसे ज्यादा छ्क्का लगाने वाली टीम भी नेपाल बन गई है। इस मैच में नेपाल के बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 26 छक्के लगाए। इस मैच में बल्लेबाजों ने 6 गेंद पर 6 छक्के भी लगाए। बता दें कि दीपेंद्र सिंह ऐरी जब बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने अपनी पारी की पहली 6 गेंदें खेली, उसपर उन्होंने 6 छ्क्के लगाकर मंगोलिया के गेंदबाजों की लेंथ बिगाड़ कर रख दी। वहीं, नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने केवल 9 गेंद पर अर्धशतक जमाकर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें-दर्शक के बिना पाकिस्तान खेलेगा मैच,जानिए आखिर क्यों?