Asia Cup 2023 में Pakistan के इन 5 खिलाड़ियों पर भारतीय टीम की खास नजर रहने वाली है। क्योंकि भारतीय टीम पाकिस्तान के इन पांच खिलाड़ियों को रोककर उन्हें रोकना चाहती है। एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले माहा मुकाबले को लेकर हर कोई काफी ज्यादा एक्साइटेड है। 2 सितंबर को यह हाई वोल्टेज मैच खेला जाएगा।
एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है। पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाना है। लेकिन सबकी नजरें 2 सितंबर को India और Pakistan के बीच होने वाले महा मुकाबले पर टिकी हैं।
Asia Cup 2023 के 2 सितंबर को होने वाले मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी उत्साह है। 2 सितंबर को भारत का Pakistan के बीच महा मुक़ाबला है।टीम इंडिया जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना चाहेगी। तो वहीं, पाकिस्तान भी भारत के साथ इस भिड़ंत में जीत हासिल करना चाहेगा।
ऐसे में भारत की Pakistan के खिलाड़ियों को लेकर क्या रणनीति होने वाली है,जिसे अपनाकर भारत पाकिस्तान पर फतह हासिल मैच अपने नाम कर सकती है। भारत पाकिस्तान के किन पांच खिलाड़ियों को रोकना चाहेगी?
बाबर आजम
Pakistan टीम के कप्तान बाबर आजम न सिर्फ अच्छे बल्लेबाज हैं,बल्कि भारत के लिए एक बड़ा ख़तरा भी बन सकते हैं। बाबर आजम एक अच्छे बल्लेबाज के साथ-साथ बड़ी पारी भी खेलना जानते हैं। टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए बाबर को रोकना जरूरी होगा।
शाहीन शाह अफरीदी
पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप आर्डर को अक्सर स्ट्रगल करते देखा गया है।2021 के टी20 विश्व कप में इसी खिलाड़ी के कारण पूरी तरह बिखर गया था। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अगर इनकी शुरुआती ओवरों को आराम से खेलकर निकाल लिया तो अंत में अफरीदी की जमकर धुनाई कर सकते हैं।
मोहम्मद रिजवान
Pakistan के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान लंबी पारी खेलने में माहिर हैं। ये उन बल्लेबाजों में शामिल हैं जो अक्सर साझेदारी बनाने में कामयाब होते हैं। लिहाजा भारतीय टीम को रिजवान को भी क्रीज पर जमने से पहले आउट करना होगा। अन्यथा अगर वो एक बार क्रीज पर टिक गए तो फिर भारत के लिए सिरदर्द बन सकते हैं।
हारिस रऊफ
पाकिस्तान टीम के तेज तर्रार गेंदबाज हारिस रऊफ भी 2 सितंबर को टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकते हैं। हारिस अपनी तेज गति की गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अपनी रफ्तार से चकमा दे सकते हैं।
शादाब खान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शादाब खान गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह श्रीलंका की पिचों पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों के गले पड़ सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम को उनके खिलाफ ध्यान से खेलना होगा।
यह भी पढ़ें-ODI World Cup 2023 के लिए जल्द होगा टीम इंडिया का ऐलान! कौन प्लेयर होंगे शामिल?