Hindi News

indianarrative

Iran मे हिजाब पर जारी बवाल के बीच इस एक्ट्रेस ने सरेआम उतारे कपड़े,साझा किया Video

एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी

ईरान (Iran) में महसा अमीनी की मौत के बाद से लगातार हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। यही नहीं इसकी आंच अब इस कदर जा पहुंची की अब ये सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है। इस आंदोलन को लेकर अब दुनियाभर से बड़ी-बड़ी हस्तियां किसी न किसी तरह इसका समर्थन कर रही हैं। इस बीच अब ‘सेक्रेड गेम्स’ वेब सीरीज में नजर आईं अभिनेत्री एलनाज नौरोजी (Elnaaz Norouzi) ने भी हिजाब आंदोलन के समर्थन में अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सरेआम अपना बुर्का उतार दिया है।

एक्ट्रेस ने एक-एक कर उतारे फेंके सारे कपड़े

वीडियो में आप ईरानी ऐक्ट्रेस को अपना हिजाब और बुर्का उतारते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में वो एक के बाद एक्ट्रेस एकाएक सभी कपड़े उतारना शरू करती हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि ‘हर महिला, दुनिया में कहीं भी, इस बात की परवाह किए बगैर कि वह कहां से है, उसे यह अधिकार होना चाहिए कि वह जो चाहे, जब चाहे और जहां चाहे पहन सके। किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि वह उसे जज करे या उसे दूसरे कपड़े पहनने के लिए कहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elnaaz Norouzi (@iamelnaaz)

उन्होंने आगे लिखा कि हर किसी के अलग-अलग विचार और विश्वास होते हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए। लोकतंत्र का मतलब है फैसले लेने की शक्ति। हर महिला को अपने शरीर पर फैसले लेने की शक्ति होनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने लिखा वह न्यूडिटी को बढ़ावा नहीं दे रही हैं, वह पसंद की स्वतंत्रता को बढ़ावा दे रही हैं।

ईरान में महिला पत्रकार को भेजा जेल

ईरान में महिलाओं के अधिकारों की रक्षा की बात करने वाली महिला पत्रकार नीलोफर हमीदि को बिना किसी आरोप के जेल में डाल दिया गया है। दुनिया भर के पत्रकार उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक तेहरान के एक अस्पताल में भर्ती महसा अमिनी के माता-पिता की एक-दूसरे को गले लगाती तस्वीर लेना नीलोफर को महंगा पड़ गया है।

ये भी पढ़े: Hijab Controversy कितनी जानें लेकर मानेगी ईरान सरकार, अब तक 45 मारे गए

क्या है पूरा मामला?

ईरान में इस मामले की शुरुआत सितंबर में 22 साल की महसा अमीनी की गिरफ्तारी के साथ हुई थी। मॉरिलिटी पुलिस ने अमीनी को ‘हिजाब सही तरीके’ से नहीं पहनने के आरोप में हिरासत में लिया था। महसा अमीनी थाने में बेहोश गई थीं और फिर तीन दिन बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि अमीनी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई और उनके साथ किसी तरह की बदसलूकी नहीं की गई थी। इस घटना के बाद से ईरान के कईं शहरों, कस्बों और गांवों में विरोध प्रदर्शन जारी है।