Hindi News

indianarrative

‘Kaali’ Controversy: करोड़ों हिंदुओं की आराध्य देवी काली का अपमानजनक चित्रण, मणिमेकलाई के खिलाफ FIR दर्ज

Kaali Film Controversy:

डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर तगड़ा बवाल मचाया हुआ है। यही नहीं सोशल मीडिया पर इसको लेकर तूफान खड़ा कर दिया है। जी हां, सोशल मीडिया पर इसका जमकर विवाद भी हो रहा है। दरअसल कुछ लोगों का यह कहना है कि फिल्म निर्माता धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही हैं। कुलमिलकर इस मामले ने अब तूल पकड़ ली है और अब फिल्म निर्देशिका मणिमेकलाई के खिलाफ उत्तर प्रदेश और दिल्ली में शिकायत दर्ज की गई है। बता दें, करोड़ों देशवासियों की आराध्य देवी काली को धूम्रपान करते और एलजीबीटीक्यू का झंडा थामे दिखाये जाने के कारण इसका विरोध हो रहा है। इसे लेकर फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई को कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी रही है।

यूपी पुलिस ने हिंदू देवताओं के अपमानजनक चित्रण के बारे में अपनी फिल्म ‘काली’ के लिए फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से शांति भंग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। इधर दिल्ली पुलिस ने बताया कि IFSO इकाई ने ‘काली’ फिल्म से संबंधित एक विवादास्पद पोस्टर के संबंध में IPC की धारा 153A और 295A के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

विरोध पर ये क्या कह गई मणिमेकलाई?

आलोचनाओं का बुरी तरह से शिकार हो रहीं फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई ने सोमवार को कहा कि वह जब तब जिंदा हैं तब तक बेखौफ अपनी आवाज बुलंद करना जारी रखेंगी। जुबानी हमलों के जवाब में, टोरंटो निवासी फिल्म निर्देशिका ने यह कहते हुए पलटवार किया है कि वह अपनी जान देने को भी तैयार हैं। मणिमेकलाई ने इस विवाद को लेकर एक लेख के जवाब में एक ट्विटर पोस्ट में तमिल भाषा में लिखा, मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। जब तक मैं जीवित हूं, मैं बेखौफ आवाज बनकर जीना चाहती हूं। अगर इसकी कीमत मेरी जिंदगी है, तो इसे भी दिया जा सकता है।

मदुरै में जन्मी फिल्म निर्माता ने शनिवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर काली का पोस्टर साझा किया था और कहा था कि यह फिल्म टोरंटो में आगा खान संग्रहालय में ‘रिदम्स ऑफ कनाडा’ खंड का हिस्सा है। मणिमेकलाई ने लोगों से पोस्टर के संदर्भ को समझने के लिए फिल्म देखने का भी आग्रह किया। उन्होंने दूसरे लेख के जवाब में कहा, फिल्म एक शाम टोरंटो शहर की सड़कों पर काली के टहलने के दौरान की घटनाओं के बारे में है। अगर वे फिल्म देखते हैं, तो वे ‘अरेस्ट लीना मणिमेकलाई’ के बजाय ‘लव यू लीना मणिमेकलाई’ हैशटैग का प्रयोग करें।