शाहरुख़ खान की फिल्म जवान (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। जवान के आगे अच्छी से अच्छी हिट फिल्म भी नहीं टिक पा रही है। जवान की रफ़्तार पठान से भी तेज़ है। सिनेमाघर फुल हैं और टिकट काउंटर पर 5वें भी जमकर कमाई हुई है। 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों को पीछे छोड़ दिया वहीं दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में कमी नजर आई। हालांकि, तीसरे और चोथे दिन फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन किया, लेकिन फिल्म के पांचवे दिन एक बार फिर कलेक्शन में थोड़ी गिरावट नजर आई है।
‘जवान’ (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 75 करोड़ की कमाई की। जवान ने दूसरे दिन 53.23 करोड़ (सभी भाषाओं), तीसरे दिन 77.83 करोड़ (सभी भाषाओं) का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। वहीं शाहरुख खान की ‘जवान’ ने चौथे दिन यानी संडे को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 82 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने पांचवे दिन भारत में (सभी भाषाओं) में 30.00 करोड़ का कारोबार किया। हालांकि, एग्जेस्ट नंबर्स इससे ज्यादा या कम भी हो सकते हैं। अगर ये आंकड़े सही हैं तो ‘जवान’ के रिलीज के बाद का ये अब तक का सबसे कम कलेक्शन है। यानी फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 316 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। भारत में तो ‘जवान’ धमाल मचा रही है, दुनियाभर में भी शाहरुख का क्रेज देखने को मिल रहा है। मात्र 5 दिन में फिल्म ने अभी तक वर्ल्डवाइड 542 करोड़ कमा लिए हैं।
बता दें कि फैंस के बीच शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर काफी बज बना हुआ है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हैं। एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ का क्रेज फैंस के अलावा सेलेब्स के भी सिर चढ़कर बोल रहा है। बीते दिन अक्षय कुमार शाहरुख खान की इस फिल्म की तारीफ करते नजर आए थे। वहीं अनुपम खेर ने भी बीते दिन शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) देखी और साथ ही पोस्ट शेयर कर फिल्म पर अपना रिएक्शन भी दिया। देश ही नहीं विदेश में शाहरुख खान की ‘जवान’ का क्रेज देखने को मिल रहा है। साल 2023 में ‘पठान’ के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली ‘जवान’ शाहरुख खान की दूसरी फिल्म बन गई है।
यह भी पढ़ें: कमाई के मामले में शाहरुख खान की ‘Jawan’ फिल्म की बुलेट रफ्तार! तीन दिनों में 200 करोड़ के पार।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…