बॉलीवुड एक्ट्रेस और सपा सांसद जया बच्चन हर मुद्दे पर खुलकर अपने विचारों को रखती है। जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो सदन में बेबाक अंदाज में बोलती हुई नजर आ रही है। जया बच्चन के भाषण से राज्य सभा का माहौल गर्म हो गया है। इस दौरान जया बच्चन की बीजेसी सांसदों से तीखी बहस हो गई और उन्होंने खूब खरी-खोटी सुनाई। जिसके चलते कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। सदन के इस कार्यवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।
"Aapke bure din aayenge, I curse you!"
Discussion in Rajya Sabha was on the 'Narcotics Bill' but #JayaBachchan has a total meltdown, casts aspersions on the chair & even curses the govt.
Coming from a parliamentarian, this was very bad behaviour. No justification will suffice. pic.twitter.com/SslyZDHjyL
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) December 20, 2021
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: पति-पत्नी भूलकर भी अपने बेडरुम में न रखें ये चीजें, तलाक की बनती है वजह, बढ़ता है क्लेश
आप देख सकते है कि जया बच्चन किसी मुद्दे पर अपनी बात कहने की लिए खड़ी हुई थीं लेकिन इस दौरान संसद में हंगामा होने लगा। इस पर जया बच्चन ने नाराज होकर कहा- 'आप हमें बोलने ही नहीं देते तो आप ही (बीजेपी सांसद) अकेले सदन चला लीजिए'… इसके आगे जया ने विपक्षी सांसदों की ओर इशारा करते हुए कहा- 'आप लोग भी आखिर किसके आगे बीन बजा रहे हैं', इस दौरान जया बच्चन का गुस्सा सातवें आसमान पर था, वो हांफ रही थी। बोलते-बोलते उनकी सांस तक फूल रही थी। इस वजह से उन्हें कुछ पल के लिए रुकना भी पड़ा।
Shame on Jaya Bacchan for unruly behaviour!! Crass
Heights of breaking the Parliamentary Decorum by speaking out of context and insulting and disrespecting other Parliamenterians!#Parliament #JayaBachchan pic.twitter.com/EfWdvpmXjU
— Sanskar Rao🇮🇳 (@SanskarBarot) December 20, 2021
यह भी पढ़ें- भिखारी को 'राजा' बनाने की ताकत रखता है ये पौधा, इसके इस्तेमाल से छप्पड़फाड़ बरसता है पैसा
जया बच्चन ने कहा कि सदन में जो हो रहा है वह काफी दुखद है। आपके बुरे दिन बहुत जल्दी आने वाले हैं, इसके लिए आपको मेरी ओर से श्राप है।' जया बच्चन ने कहा- 'अगर आप लोगों में अपने साथियों के लिए जरा भी सम्मान नहीं तो हमारा गला ही घोंट दीजिए, बोलने तो दे नहीं रहे हैं।' जया ने चेयर से अपील करते हुए कहा कि मेरे खिलाफ और मेरे करियर के खिलाफ अपशब्द कहे गए और ऐसे सदस्यों पर एक्शन होना चाहिए। मेरे खिलाफ निजी टिप्पणी की गई है और इस मामले में स्पीकर को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक्शन लेना चाहिए। स्पीकर किसी भी पार्टी का नहीं होता है और मेरे खिलाफ गलत बयान दिया गया है, क्या आप इसे सदन की कार्यवाही में शामिल रहने देंगे।'