बॉलीवुड में एक दौर ऐसा था, जब काला रंग एक्ट्रेस के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं था। आज भी कई जगह पर लोग उन्हीं लोगों को सुंदर मानते हैं, जो दिखने में गोरे हों। लेकिन काजोल (Kajol) उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने लोगों के तानों को खूब सुना, लेकिन फिर एक समय के बाद उन्होंने उन तानों को दरकिनार कर खुद पर भरोसा किया और खुद को बेस्ट मानकर अपनी लाइफ में आगे बढ़ती गईं। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेस में से एक काजोल ने सिर्फ 17 साल की उम्र में साल 1992 में फिल्म ‘बेखुदी’ के साथ अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 1993 में शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘बाजीगर’ में नजर आई, फिल्म सुपरडुपर हिट साबित हुई और फिर उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे नहीं पलटकर नहीं देखा। लेकिन अपने रंग और मोटापे के कारण उन्हें बॉलीवुड में बहुत सुनना पड़ा, जिसका जिक्र उन्होंने हाल ही में किया। उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया और बताया कि इंडस्ट्री में जब उनकी एंट्री हुई तो उन्हें कैसे आंका जाता था।
एक चैट शो में काजोल (Kajol) ने कहा था कि जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में काम शुरू किया तब उन्हें सांवली, मोटी और हमेशा ऐनक पहनने वाली कहा जाता था। लेकिन मैंने इसकी कभी चिंता नहीं की। उन्होंने कहा कि ये मैं अच्छे से जानती थी कि मैं शांत, स्मार्ट और उन सभी लोगों से बेहतर हूं, जो मेरे बारे में नकारात्मक टिप्पणियां कर रहे थे।
काजोल (Kajol) से यह भी पूछा गया कि उन्हें अपनी सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक, कुछ कुछ होता है की रिलीज के 24 साल से अधिक समय बाद मौका दिया जाता तो वह अंजलि के रूप में क्या करतीं। अभिनेत्री ने कहा कि चरित्र में बदलाव के बाद वह फिर कभी साड़ी नहीं पहनेंगी और राहुल के बजाय अमन के साथ रहना पसंद करेंगी। शाहरुख खान ने फिल्म में राहुल के तौर पर काम किया था और सलमान ने अमन के रूप में कैमियो किया था।
काजोल ने इस बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें खुद को भी है यकीन दिलाना पड़ा कि वह बेहद सुंदर हैं। लोगों को भी यह समझने में लंबा समय लग गया। एक चैट शो के दौरान काजोल ने कहा कि उन्हें लोग काली और मोटी कहते थे और तो और इससे भी ज्यादा लोग उन्हें बुरा बताते थे। लेकिन उन्होंने कभी भी इस बात की चिंता नहीं की काजोल ने कहा कि दुनिया में हमेशा वह लोग बेहतर होते हैं जो नेगेटिव कमेंट होने पर भी शांत रहते हैं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…