Hindi News

indianarrative

Kangana Ranaut ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, बोलीं- घमंड टूटा, मैंने 2020 में कहा था…

Kangana Ranaut Video On Uddhav Thackeray

इन दिनों महाराष्ट्र राजनीति में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। इस बीच भला बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत कहां शांत बैठने वालों में से है तो बस उन्होंने हाल ही में उद्धव ठाकरे को आड़े हाथ लें लिया। दरअसल, एक्ट्रेस ने ठाकरे निशाना साधते हुए एक वीडियो जारी किया है। एक मिनट के इस वीडियो में क्या कुछ कहा कंगना ने आइए बताते हैं।

जहां पहले इतना कुछ होने के बाद कंगना की तरफ से इस मामले पर कोई कमेंट नहीं आया था। सोशल मीडिया में इस बात पर सुगबुहाट थी। अब कंगना रनौत ने रीसेंटली एक वीडियो शेयर किया है। मालूम हो इससे पहले उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसमें कंगना ने उद्धव ठाकरे का घमंड टूटने की बात कही थी। लेटेस्ट वीडियो में कंगना ने हनुमान चालीसा को शिव और शिवसेना से जोड़ते हुए उद्धव ठाकरे पर करारा वार किया है। उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

वीडियो में क्या बोलीं कंगना रनौत?

कंगना रनौत का मुंबई ऑफिस जब बीएमसी ने तोड़ा था तब उद्धव ठाकरे पर  एक्ट्रेस ने जमकर भड़ास निकाली थी। इतना ही नहीं उनका घमंड टूटने की बद्दुआ भी दी थी। अब जब उद्धव ठाकरे सियासी संकट का सामना कर रहे थे तो कंगना चुप रहीं। आखिरकार उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने फिर से इशारों में काफी कुछ कहा है और घमंड टूटने की बात भी कही है। कंगना ने कैप्शन में लिखा है, जब पाप बढ़ जाता है तो सर्वनाश होता है और उसके बाद सृजन होता है।

वीडियो में कंगना  बोलती हैं, 1975 के बाद ये समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है। 1975 में लोकनेता जेपी नारायण की ललकार से सिंहासन छोड़ो की जनता आती है। सिंहासन हिल गए थे। 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है। सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है उसका घमंड टूटना भी निश्चित है। यह किसी व्यक्ति विशेष की शक्ति नहीं है। यह शक्ति है सच्चे चरित्र की। और दूसरी बात हनुमानजी को शिव का बारहवां अवतार माना जाता है। जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें शिव भी नहीं बचा सकते। हर हर महादेव जय हिंद जह महराष्ट्र।