Categories: मनोरंजन

बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी, जिनके सामने राज कपूर भी भूल जाते थे डायलॉग्स

<p>
आज बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी का निधन हुआ था। मीना कुमारी का जब निधन हुआ तो उनकी उम्र 39 साल की थी। मीना कुमारी ने अभिनय की दुनिया में खूब नाम कमाया। उनके हुस्न पर सभी फिदा रहे। एक्ट्रेस ने अपने करियर में जितनी ऊचाइयां हासिल की उनका निजी जीवन उतनी ही परेशानियों से भरा रहा। मीना कुमारी ने बैजू बावरा, दिल अपना और प्रीत पराई, भाभी की चूड़ियां, मेरे अपने, बहू बेगम जैसी दर्जनों कामयाब फिल्में की थीं। उन्हें बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन कहा जाता था। महज 19 साल की उम्र में उन्होंने अपने से 15 साल बड़े शादीशुदा कमाल अमरोही से शादी की। ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली। आठ साल बाद दोनों का तलाक हो गया। कुछ साल बाद 1964 में दोनों ने फिर से शादी की। कहते हैं, इसी के बाद मीना कुमारी को शराब की लत लगी।</p>
<p>
कमाल अमरोही ने ही मीना कुमारी के साथ मिलकर अपनी ड्रीम फिल्म 'पाकीजा' बनाई। इसे बनाने में ही 16 साल लग गए थे। 'पाकीजा' रिलीज होते ही दर्शकों के मन को भा गई, लेकिन 126 मिनट की इस फिल्म की कामयाबी देखने के लिए मीना कुमारी 126 दिन भी जिंदा नहीं रहीं। मीना कुमारी जब पैदा हुईं उस समय ही जीवन उनके सामने एक चुनौती के रूप में खड़ा हो गया। उनके पापा चाहते थे कि बेटा हो। जो कुल को आगे भी बढ़ाए और बड़ा होकर बुढ़ापे का सहारा भी बने। मगर शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। महजबीन का जन्म हुआ। परिवार में पहले से 2 बेटियां थीं। यहां तक कि जब महजबीन पैदा हुईं तो उनके पिता के पास डिलीवरी तक के पैसे नहीं थे। निराश होकर उन्होंने बच्ची को दादर के पास एक मुस्लिम अनाथालय के बाहर छोड़ दिया। मगर इतना बड़ा निर्णय लेने के चंद लम्हों बाद ही उन्हें ये एहसास हो गया कि वे बच्ची के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं। इसलिए वे महजबीन को वापस घर ले आए। </p>
<p>
मीना कुमारी बेहद खूबसूरत थीं और अदायगी का हुनर भी उनमें भरपूर था। एक डायरेक्टर ने मीना कुमारी के बारे में बात करते हुए कहा था कि दिलीप कुमार जैसे जानदार एक्टर को भी मीना कुमारी के सामने स्थिर रहने में मुश्किल होती थी। मधुबाला ने कहा था कि मीना जैसी आवाज किसी दूजी एक्ट्रेस की नहीं है। कहा जाता है कि राज कपूर उनके आगे अपने डायलॉग भूल जाते थे और मीना को लंबे-लंबे डायलॉग सुनने भर से ही याद हो जाया करते थे।</p>
<p>
फरवरी 1972 में मीना कुमारी की फिल्म 'पाकीजा' रिलीज हुई। इसके कुछ दिन बाद ही वो बीमार पड़ गईं। उनके लिवर में दिक्कत थी। कहते हैं कि इसकी वजह उनका जरूरत से ज्यादा शराब पीना था। उनकी ये बीमारी जानलेवा साबित हुई।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago