Hindi News

indianarrative

बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी, जिनके सामने राज कपूर भी भूल जाते थे डायलॉग्स

Meena kumari

आज बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी का निधन हुआ था। मीना कुमारी का जब निधन हुआ तो उनकी उम्र 39 साल की थी। मीना कुमारी ने अभिनय की दुनिया में खूब नाम कमाया। उनके हुस्न पर सभी फिदा रहे। एक्ट्रेस ने अपने करियर में जितनी ऊचाइयां हासिल की उनका निजी जीवन उतनी ही परेशानियों से भरा रहा। मीना कुमारी ने बैजू बावरा, दिल अपना और प्रीत पराई, भाभी की चूड़ियां, मेरे अपने, बहू बेगम जैसी दर्जनों कामयाब फिल्में की थीं। उन्हें बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन कहा जाता था। महज 19 साल की उम्र में उन्होंने अपने से 15 साल बड़े शादीशुदा कमाल अमरोही से शादी की। ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली। आठ साल बाद दोनों का तलाक हो गया। कुछ साल बाद 1964 में दोनों ने फिर से शादी की। कहते हैं, इसी के बाद मीना कुमारी को शराब की लत लगी।

कमाल अमरोही ने ही मीना कुमारी के साथ मिलकर अपनी ड्रीम फिल्म 'पाकीजा' बनाई। इसे बनाने में ही 16 साल लग गए थे। 'पाकीजा' रिलीज होते ही दर्शकों के मन को भा गई, लेकिन 126 मिनट की इस फिल्म की कामयाबी देखने के लिए मीना कुमारी 126 दिन भी जिंदा नहीं रहीं। मीना कुमारी जब पैदा हुईं उस समय ही जीवन उनके सामने एक चुनौती के रूप में खड़ा हो गया। उनके पापा चाहते थे कि बेटा हो। जो कुल को आगे भी बढ़ाए और बड़ा होकर बुढ़ापे का सहारा भी बने। मगर शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। महजबीन का जन्म हुआ। परिवार में पहले से 2 बेटियां थीं। यहां तक कि जब महजबीन पैदा हुईं तो उनके पिता के पास डिलीवरी तक के पैसे नहीं थे। निराश होकर उन्होंने बच्ची को दादर के पास एक मुस्लिम अनाथालय के बाहर छोड़ दिया। मगर इतना बड़ा निर्णय लेने के चंद लम्हों बाद ही उन्हें ये एहसास हो गया कि वे बच्ची के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं। इसलिए वे महजबीन को वापस घर ले आए। 

मीना कुमारी बेहद खूबसूरत थीं और अदायगी का हुनर भी उनमें भरपूर था। एक डायरेक्टर ने मीना कुमारी के बारे में बात करते हुए कहा था कि दिलीप कुमार जैसे जानदार एक्टर को भी मीना कुमारी के सामने स्थिर रहने में मुश्किल होती थी। मधुबाला ने कहा था कि मीना जैसी आवाज किसी दूजी एक्ट्रेस की नहीं है। कहा जाता है कि राज कपूर उनके आगे अपने डायलॉग भूल जाते थे और मीना को लंबे-लंबे डायलॉग सुनने भर से ही याद हो जाया करते थे।

फरवरी 1972 में मीना कुमारी की फिल्म 'पाकीजा' रिलीज हुई। इसके कुछ दिन बाद ही वो बीमार पड़ गईं। उनके लिवर में दिक्कत थी। कहते हैं कि इसकी वजह उनका जरूरत से ज्यादा शराब पीना था। उनकी ये बीमारी जानलेवा साबित हुई।