Hindi News

indianarrative

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

Isrmas Hamas War को लेकर Google और Apple जैसी कंपनियों की अटकी सांसें!

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से ज्यादा टेक कंपनियां स्थित है। साथ ही करीब एक लाख कर्मचारी ऐसे टेक कंपनी में काम करते हैं। इन टेक कंपनियों में गूगल, ऐपल, Intel और Nvidia जैसी बड़ी ऑर्गनाइजेशन है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर युद्ध बढ़ता है, तो इन कंपनियों का व्यापार मिडिल ईस्ट, यूरोप या भारत में शिफ्ट हो सकता है।

टेक्नोलॉजी का जिक्र होता है, तो Israel का नाम सबसे आगे लिया जाता है, क्योंकि इजराइल ऐपल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक और आईबीएम समेत दिग्गज टेक कंपनियों का गढ़ है। इजरायल में Intel चिपसेट का प्रोडक्शन भी होता है। जानकार की मानें, तो अगर युद्ध बढ़ता है, तो टेक कंपनियों पर इसका साफ असर देखने को मिलेगा। शायद यही वजह है कि गूगल और ऐपल जैसी कंपनियों की सांसे अटकी हुई हैं। बता दें कि इजराइल में गूगल ऐपल समेत 500 टेक कंपनियां मौजूद हैं। इन कंपनियों के करीब एक लाख कर्मचारी हैं।

भारत शिफ्ट हो सकती है टेक कंपनियां

रायटर्स न्यूज एजेंसी की मानें, तो युद्ध बढ़ने में ज्यादा संख्या में लोग मिलिट्री ज्वाइन करेंगे, तो लेबर फोर्स की कमी हो सकती है। ऐसे में इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से लिखा जा रहा है कि अगर युद्ध बढ़ता है, तो टेक कंपनियां अपना कारोबार मिडिल ईस्ट, यूरोप या फिर इंडिया शिफ्ट कर सकती हैं। टीसीएस और विप्रो जैसी कंपनियां भी इजराइल में काबिज हैं, जो भारत में अपनी क्षमता बढ़ा सकती हैं।

हालांकि अभी कंपनी पर युद्ध का असर नहीं

Intel चिप का एक बड़ा कारोबार इजरायल है, यह देश इस चिप का बड़ा एक्सपोर्टर है। मौजूदा वक्त में कंपनी इस बात से इग्नोर कर रही है कि चिप प्रोडक्शन पर युद्ध का असर पड़ेगा, लेकिन अगर युद्ध बढ़ेगा, तो उस हालात में intel की भी मुसीबतें बढ़ेंगी।

Intel के साथ ही Nvidia भी इजराइल(Israel)में एक्टवि है। बता दें कि Nvidia आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कंप्यूटर ग्रॉफिक्स बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है, जिसने तेल अवीव में होने वाली अपनी AI समिट को स्थगित कर दिया है।

यह भी पढ़ें-इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर