Hindi News

indianarrative

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel हमास युद्ध के कारण 10 भारतीय कंपनी पर बुरा असर!

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का हाल बुरा हो गया है, भारत के करीब 10 कंपनियों पर लड़ाई का बुरा असर पड़ रहा है। युद्ध के कारण भारतीय कंपनियों को बड़ी परेशानी हो रही है। इससे गौतम अडानी की कंपनी अडानीपोर्ट्स पर भी असर पड़ रहा है। भारत की कंपनियों जैसे टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो और टेक महिंद्रा का इजरायल में बड़ा कारोबार है। युद्ध से इन कंपनियों के कारोबार पर असर पड़ रहा है।

Israel और फिलीस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध जारी है। पिछले शनिवार को हमास ने इजरायल पर हमला करके तIsraelबाही मचा दी थी। इजरायल ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। हमास के खिलाफ इजरायल ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस युद्ध में हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस युद्ध का असर कंपनियों के कारोबार पर भी पड़ रहा है। इससे सबसे ज्यादा समस्या भारतीय कंपनियों के लिए खड़ी हो गई है। इन भारतीय कंपनियों का इजरायल से सीधा कनेक्शन है। भारत की 10 ऐसी कंपनियां हैं जिनका इजरायल में बड़ा कारोबार है।

भारत के 10 कंपनियों में से टीसीएस (Tata Consultancy Services), इन्फोसिस (Infosys), विप्रो (Wipro), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), एसबीआई (State Bank of India), लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro), भारत फोर्ज (Bharat Forge) और सन फार्मा (Sun Pharma) जैसी कंपनियां शामिल हैं। इस युद्ध के बाद से इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट भी देखने को मिली थी।

लड़ाई के कारण इन कंपनियों की बढ़ी परेशानी

इजरायल(Israel) और हमास के बीच शुरू हुई जंग से सबसे ज्यादा असर गौतम अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट्स पर पड़ रहा है। अडानी पोर्ट्स की हाइफा पोर्ट में 70 फीसदी हिस्सेदारी है। अडानी पोर्ट्स के शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आज भी अडानी पोर्ट्स के शेयर में गिरावट देखी जा रही है। यह 819 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सन फार्मास्युटिकल्स इजरायल में बिजनस करने वाली दूसरी बड़ी कंपनी है। सन फार्मा में इजरायल की दिग्गज दवा कंपनी टैरो फार्मास्युटिकल्स बड़ी स्टेकहोल्डर है। अगर इजरायल और हमास का युद्ध आगे बढ़ा तो इसके कारोबार पर असर देखने को मिल सकता है। टीसीएस के शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है। जबकि विप्रो के शेयरों में तेजी जारी है। विप्रो का कहना है कि उसके इजरायल में 80 कर्मचारी हैं और कंपनी ने सभी को घर से काम करने को कहा है।

शेयरों पर भी पड़ेगा असर?

इजरायल में भारत की बड़ी आईटी सेक्टर की कंपनियों का भी कारोबार है। इसमें टाटा ग्रुप की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस और टेक महिंद्रा जैसी कंपनियां शामिल हैं। ये युद्ध आगे बढ़ा तो इन कंपनियों के शेयरों पर भी दबाव देखने को मिल सकता है। टीसीएस के इजरायल में करीब एक हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-सरकारी आंकड़ें के मुताबिक घट रही है बेरोजगारी दर! नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस की ओर से आंकड़ा जारी।