Hindi News

indianarrative

कश्मीर फाइल के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर बरसीं पारेख,पूछा- फिल्म से करोड़ों की कमाई में से कितने कश्मीरी पंडितों को दिए?

The Kashmir Files के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर बरसीं आशा पारेख!

The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक अग्निहोत्री पर बरसते हुए आशा पारेख ने पूछा,फिल्म से 400 करोड़ कमाए, कश्मीरी पंडितों को कितने दिए? आशा पारेख ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को घेर लिया। एक्ट्रेस क्या-क्या बोलीं, पढ़िए:

मशहूर वेटरन एक्ट्रेस आशा पारेख ने ‘The Kashmir Files’ के मेकर्स को बुरी तरह लताड़ा है। आशा पारेख ने पूछा है कि उन्होंने फिल्म से जो मुनाफा कमाया, उसमें से कश्मीरी पंडितों को कितने रुपये दिए? आशा पारेख ने यह भी कहा कि चूंकि उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखी नहीं है, इसलिए फिल्म पर कुछ कमेंट नहीं कर सकतीं। पर एक्ट्रेस ने यह तीखी टिप्पणी जरूर की कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने जो भी पैसे कमाए, उसमें से कुछ भी कश्मीरी पंडितों को नहीं दिया।

साल 2022 में रिलीज हुई थी, जिसमें कश्मीरी पंडितों के साथ हुई बर्बरता और पलायन की कहानी दिखाई गई थी। ‘द कश्मीर फाइल्स'(The Kashmir Files) पर खूब विवाद हुआ था, और इसके बावजूद इसने दुनियाभर में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। कुछ लोगों ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रोपेगैंडा फिल्म बताया था तो किसी ने इसकी तारीफ की थी।

विवेक अग्निहोत्री पर बरसीं आशा पारेख

Asha Parekh से जब एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्मों पर हुए विवाद पर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने यह फिल्म नहीं देखी है, और इसलिए कॉन्ट्रोवर्सी पर बात नहीं कर सकतीं। आशा पारेख से जब पूछा गया कि क्या इस तरह की फिल्में देखी और बनाई जानी चाहिए, तो वह बोलीं कि अगर लोगों को ऐसी फिल्में पसंद हैं, तो देखनी चाहिए।

कमाई में से कितने दिए कश्मीरी पंडितों को?

आशा पारेख से जब पूछा गया कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लोगों ने देखा और यह हिट भी हुई, तो वह बोलीं, ‘मैं यहां कुछ विवादित बोलना चाहूंगी। इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने 400 करोड़ रुपये कमाए। तो उस पैसे में से उन्होंने कितने उन कश्मीरी हिंदुओं पर खर्च किए, जो जम्मू में रहते हैं। जो जम्मू में रहते हैं, उनके पास पानी और बिजली नहीं है। तो उन्होंने उन्हें कितने पैसे दिए?’

‘50 करोड़ तो दे सकते थे ना?’

आशा पारेख ने आगे कहा, ‘हर किसी का शेयर देने के बाद प्रोड्यूसर्स को भी मुनाफे का हिस्सा मिला होगा। मान लो कि उन्होंने फिल्म की 400 करोड़ की कमाई में से 200 करोड़ का मुनाफा कमाया। तो उसमें से वह कश्मीरी हिंदुओं को 50 करोड़ रुपये तो दे सकते थे ना?’

यह भी पढ़ें-वीडियो देख डर जाएंगे आप! दिल्ली की सुनसान सड़कों पर घूमती दिखी डरावनी ‘चुड़ैल’