Hindi News

indianarrative

साउथ के ‘पुष्पा’ को ससुर ने कर दिया था रिजेक्ट, कहानी जानकर लड़के जरूर लें सीख।

Allu Arjun को ससुर ने कर दिया था रिजेक्ट

Allu Arjun:साउथ का सुपरस्टार यानी ‘पुष्पा’ जिसके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प कहानियों को जानकर आजकल के लड़के जरूर सीख लेंगे। क्योंकि ‘पुष्पा’ यानी अल्लू अर्जुन के ससुर ने शादी के वक्त उन्हें रिजेक्ट कर दिया था, फिर किस तरह बनी बात वो बेहद दिलचस्प है। जानिए पूरी कहानी।

एक्टर Allu Arjun जितनी फायर के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आते हैं, उतनी ही फायरी उनकी लव स्टोरी भी है। इस एक्टर की लव लाइफ में उनके ससुर ही सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आए थे। हालांकि, जिस तरह से इस एक्टर ने सारी चीजों को संभाला और अपनी लेडी लव को पत्नी बनाया, उससे तो कई जोड़े सीख ले सकते हैं।

अल्लू अर्जुन(Allu Arjun), एक ऐसा नाम जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं। साउथ से लेकर नॉर्थ और यहां तक कि दुनियाभर में अपनी दमदार एक्टिंग से पॉपुलैरिटी पाने वाले इस सितारे पर न जाने कितने लोग फिदा हैं। हालांकि, इस स्टार का दिल तो सिर्फ अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी के लिए धड़कता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इनकी लाइफ में ऐसी भी स्थिति बनी थी, जो अगर सुलझती नहीं तो अल्लू और स्नेहा की शादी ही नहीं हो पाती? दरअसल, इस सुपरस्टार के स्टारडम और रईस खानदान को देखने के बावजूद स्नेहा के पिता ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। हालांकि, अल्लू ने जिस तरह से पूरी स्थिति को संभाला, वो न सिर्फ उन्हें अपनी लाइफ पार्टनर को पाने में कामयाबी दे गया, बल्कि दूसरों के लिए सीख भी बना।

ऐसे शुरु ही प्रेम कहानी

अल्लू अपने एक रिश्तेदार की शादी में शरीक होने के लिए अमेरिका गए थे। यहीं पर उनकी मुलाकात खूबसूरत स्नेहा रेड्डी से हुई। अल्लू को पहली ही मुलाकात का प्यार हुआ, लेकिन उनकी नंबर एक्सचेंज करने की हिम्मत नहीं हुई। करोड़ों दिलों पर राज करने वाला ये एक्टर शादी में मिली लड़की को अपने दिमाग से नहीं निकाल पा रहा था। आखिर में उन्होंने नंबर ढूंढ ही लिया, जिसके बाद उनके और स्नेहा के बीच चैटिंग शुरू हो गई। इनके बीच की दोस्ती, डेट्स और फिर सीरियस रिलेशनशिप में तब्दील हो गई।

होने वाले ससुर ने किया रिजेक्ट, लेकिन ऐसे बनी बात

अल्लू के पिता अल्लू अरविन्द को उनके रिश्ते के बारे में पता चला और उन्होंने अपने बेटे से इसके बारे में सख्ती से सवाल किए। एक्टर ने भी अपने रिश्ते को स्वीकारा और जाहिर किया कि वो स्नेहा के लिए कितने सीरियस हैं। यही बात लड़की के पिता कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी को भी पता चली, लेकिन उन्होंने अल्लू को रिजेक्ट कर दिया। परिवार से मिले इस रिएक्शन के बावजूद इन लव बर्ड्स ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। उन्होंने फैमिली को मनाने का काम जारी रखा।

अर्जुन के पिता ने आखिरकार अपने बेटे के प्यार को महसूस किया। कहा जाता है कि अरविन्द ने ही स्नेहा के बिजनेसमैन फादर कंचरला से बात की और उन्हें मनाया। आखिर में दोनों परिवार राजी हुए और डेटिंग लवर्स से अल्लू-स्नेहा पति-पत्नी बन गए।

अल्लू के पास खुद इतनी फेम और दौलत थी कि वो चाहे तो परिवार से अलग होकर आराम से शादी कर लेते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। फैमिली से बगावत करने की जगह उन्होंने धैर्य बनाकर रखा और उन्हें एहसास करवाया कि आखिर क्यों वो स्नेहा से शादी करना चाहते हैं। उनका यही शांत बर्ताव और बार-बार की कोशिशें आखिर में काम आईं।

बगावत करना आसान तो है, लेकिन इस तरह का रवैया अक्सर बड़ी परेशानियों को जन्म देता है। ज्यादातर मामलों में ऐसे रिश्ते बिना परिवार के आशीर्वाद और स्नेह के ही ताउम्र बने रहते हैं। कुछ मामलों में तो इनमें नफरत तक शामिल दिखती है, जो किसी को भी सुकून से नहीं जीने देती।

यह भी पढ़ें-Bollywood:खिलाड़ी कुमार लेकर आए एक और देशभक्ति फिल्म, भारत-पाकिस्तान की 58 साल पुरानी जंग पर बनी फिल्म।