नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) भारत के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। वे अपने नजरिये को बड़ी बेबाकी से लोगों के सामने रखते हैं। उन्होंने अपने निर्देशन में बनी फिल्म ‘मैन वुमन मैन वुमन’ के प्रचार के दौरान कहा कि उन्हें यह बात परेशान करती है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्में आज बहुत पॉपुलर हैं।
इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) से जब ये पूछा गया कि, ‘क्या बॉलीवुड में फिल्म बनाने का उद्देश्य बदल गया है? तो इस पर नसीरुद्दीन शाह ने जवाब देते हुए कहा कि ‘हां, अब आप जितने अधिक अंधराष्ट्रवादी होंगे, आप उतने ही अधिक लोकप्रिय होंगे। इन लोगों को यह एहसास नहीं है कि वे जो कर रहे हैं वह बहुत नुकसानदायक है।’
वहीं इसी बातचीत के दौरान नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ के बारे में भी बात की, उन्होंने कहा कि ‘फिल्म ‘गदर 2’ और ‘द केरल स्टोरी’ उन्होंने नहीं देखी हैं, लेकिन उन्हें यह परेशान करने वाला लगता है कि इन फिल्मों को भारी सफलता मिल रही है। जबकि फिल्म मेकर सुधीर मिश्रा, अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता को ज्यादा ऑडियंस नहीं मिलती है।
बता दें कि अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल लीड रोल में हैं।ये फिल्म भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बेस्ड है और इसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। ‘गदर 2’ ने अब तक भारत में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा और दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है और इसे ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…