Hindi News

indianarrative

Naseeruddin Shah Hospitalised: नसीरुद्दीन शाह मुंबई के अस्‍पताल में भर्ती, निमोनिया के बाद फेफड़ों में मिला पैच, जानें कैसी है हालत ?

photo courtesy Google

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती है। बताया जा रहा है कि उन्हें निमोनिया हो गया है। वो पिछले 2 दिनों से मुंबई के खार स्‍थ‍ित हिंदूजा अस्‍पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है। अस्‍पताल में पत्‍नी रत्‍ना पाठक शाह और बच्‍चे उनके साथ है। नसीरुद्दीन शाह के मैनेजर ने बताया कि अब उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। 

नसीरुद्दीन शाह के मैनेजर ने उनके हॉस्पिटल में भर्ती होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 'वो दो दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती है और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उन्हें निमोनिया होने के कारण भर्ती कराया गया है। उनके फेफड़े में पैच पाया गया है इसलिए उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना जरूरी था। उनकी स्थिति अभी स्थिर है और इलाज का असर हो रहा है।'

नसीरुद्दीन का जन्म 20 जुलाई 1950 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुआ था। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया और फिर उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया। उन्होंने 1975 में फिल्म 'निशांत' से बॉलिवुड डेब्यू किया था। इसके बाद नसीर ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। पिछली बार नसीरुद्दीन शाह फिल्म 'राम प्रसाद की तेरहवीं' में नजर आए थे जिसका डायरेक्शन सीमा पहवा ने किया था।