फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के देहांत को एक साल से भी ज्यादा हो गया है लेकिन उनके मौत के केस में हर वक्त नए-नए एंगल सामने आते रहते हैं। अभिनेता के मौत के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स केस का खुलासा हुआ और NCB इस मामले में अब भी धर-पकड़ कर रही है। इस मामले में अब तक कई अभिनेता और अभिनेत्रियों को ड्रग्स के इस्तेमाल में गिरफ्तार किया गया और कई लोगों से पूछताछ हुई। अब इस केस में नया मोड आ गया है, इसकी जांच अब अमेरिका करेगा जिसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री में हलचल तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें- Akshaya-Salman की इस सुपरस्टार एक्ट्रेस के आए बुरे दिन! लगाना पड़ रहा है झाड़ू
दरअसल, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट्स से डिलीट किए जा चुके डेटा को वापस पाने के लिए औपचारिक तौर पर अमेरिका से मदद मांगी है। CBI जांच करना चाहती है कि क्या ऐसा कभी हुआ था जिसका नाता 14 जून 2020 से हो यानी जिस दिन सुशांत अपने घर में मृत पाए गए थे।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की माने तो CBI की ओर से यह जानकारी एमएलएटी यानी म्यूचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रीटी के तहत कैलिफोर्निया स्थित गूगल और फेसबुक से मांगी गई है। दोनों कंपनियों से डिलीट किए जा चुके मेल और चैट की सभी जानकारियां मांगी गई हैं। अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर से सुशांत सिंह राजपूत केस में कोई नया एंगल आ सकता है। हालांकि, ये जांच पूरी होने में कुछ और समय लगेगा क्योंकि, एमएलएटी केहत जानकारी पाने में काफी समय लगता है।
यह भी पढ़ें- Sooryavanshi के हिट होते ही फिल्म की ये एक्ट्रेस भी हुई हिट
वहीं, सुशांत सिंह के परिवार के वकील विकास सिंह ने सीबीआई की इस कोशिश को सराहा और कहा है कि उन्हें इससे कोई हैरानी नहीं हो रही क्योंकि एजेंसी हर पहलू पर जांच करना चाहती है। उन्होंने कहा कि, अभिनेता के केस में कई मिस्ट्री हैं क्योंकि इसका कोई गवाह नहीं है। बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत पिछले साल 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे।