मनोरंजन

Radhika Apte को दिया मसाज का ऑफर,एक्ट्रेस ने खोले इंडस्ट्री के गंदे राज

एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) आज यानी 7 सितंबर को अपना 37 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म तमिलनाडु में हुआ था। राधिका ने न केवल हिंदी बल्कि तमिल, तेलुगु, बंगाली इंग्लिश और मराठी फिल्मों में भी काम किया है। वहीं फिल्मों में रुख करने से पहले एक्ट्रेस ने थिएटर में काम किया था। बता दें, राधिका आप्टे उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है जो शानदार एक्टिंग, काॅमन फेस और सिनेमाई चकाचौंध से दूर रहती हैं।

राधिका (Radhika Apte) ने साल 2005 में आई फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने शाहिद कपूर और संजय दत्त स्टारर इस फिल्म में राधिका का छोटा सा किरदार था। इसके बाद साल 2009 में आई फिल्म ‘अंतहीन’ में वे बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं। यह फिल्म एक बंगाली सोशल ड्रामा थी।

ऐसे ली हिंदी सिनेमा में एंट्री

साल 2015 में आई फिल्म ‘बदलापुर’ और ‘मांझी द माउंटेन मैन’ में राधिका की एक्टिंग के लिए खूब सराहा गया था। वहीं साल 2016 की फिल्म ‘फोबिया’ और ‘पार्च्ड’ में लीड रोल में नजर आई थीं। इसके बाद से ही राधिका के करियर के रास्ते खुल गए और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

ये भी पढ़े: Radhika Apte का जब लीक हुआ था न्यूड वीडियो, देख पैरेंट्स ने घर से निकलना कर दिया था बंद, कैदी जैसी हो गई थी हालत

एक्ट्रेस का वीडियो हुआ था वायरल

कुछ साल पहले राधिका (Radhika Apte) का न्यूड क्लिप वायरल होने के चलते वे विवादों में आ गई थींं। इस वजह से वे काफी ट्रोल भी हुई थीं। इसको लेकर राधिका ने कहा था कि ‘जब क्लीन शेव की शूटिंग के दौरान एक क्लिप वायरल हुई तो मुझे काफी ट्रोल किया गया। मैं कई दिनों तक घर से बाहर नहीं निकल पाई। इसलिए नहीं कि मीडिया में मेरे बारे में क्या कहा जा रहा है बल्कि इसलिए कि मेरे ड्राइवर, वॉचमैन और मेरे स्टाइलिस्ट के ड्राइवर ने भी मुझे पहचान लिया था। इसलिए जब मैंने पार्च्ड फिल्म के लिए कपड़े उतारे तो यह एहसास हुआ कि छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है।’

राधिका को जब कही ये घिनौनी बात

37 साल की राधिका आप्टे (Radhika Apte Age) ने मीटू मूमेंट (MeToo movement) को लेकर भी खुलकर अपनी बात रखी थी। इंडस्ट्री में भी हर जगह पावर गेम है। इसी के चलते यौन उत्पीड़न और महिलाओं को सेक्सुअल हैरेस किया जाता है। ये हर जगह होता है। हो सकता है कि उनके घर में भी होता है। महिलाओं के साथ ही नहीं मर्दों के साथ भी होता है। हम सभी को आगे आकर इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी तभी बदलाव संभव है। हमें जागरुकता करनी होगी। जैसे एक बार मुझे विदेशी फिल्म का ऑफर आया। उस समय मेरे बैक में बहुत दर्द था। मैं उस समय एलिवेटर पर थीं और एक शख्स मेरे बगल में आया। मुझे कहता कि आपको दर्द है तो तुम मुझे कभी भी अपने कमरे में बुला सकती हो मैं तुम्हें मसाज दे दूंगा। वह शख्स मुझसे काफी बड़ा था। मैं हैरान रह गई और मैंने कहा कि गुडनाइट और मैं अपने कमरे में चली गईं। बस यही मैं कहना चाहती हूं कि ऐसा अनुभव कभी भी कहीं भी हो सकता है।

सिनेमा की खोली थी पोल

यूं तो बॉलीवुड (Bollywood) सेलेब्स किसी न किसी वजह से खबरों में बने ही रहते हैं। पर, राधिका इन चकाचौंध से दूर ही रहती हैं। ऐसे में राधिका न तो बॉलीवुड पार्टीज का हिस्सा बनती हैं और न ही बाकी सेलेब्स की तरह पैपराजी से स्पाॅट होती हैं। राधिका चर्चा में तब ही रहती हैं जब उनकी कोई फिल्म आने वाली होती है। इस दौरान राधिका की अगली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ और ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ भी जल्द ही आने वाली हैं। फिल्म से उनका लुक भी सामने आ चुका है। इसके अलावा राधिका की मैरिड लाइफ की बात करें तो साल 2012 में ब्रिटिश म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर (Radhika Apte Husband) से शादी रचाई थी।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago