रजनीकांत (Rajinikanth) की ‘जेलर’ गुरुवार को रिलीज हुई। फिल्म को पहले दिन सिनेमाघरों में शानदार ओपनिंग मिली। फिल्म की पहले दिन की कमाई सामने आ गई है। इस हिसाब से फिल्म ने भारत में पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। स्किनलिक की रिपोर्ट के मुताबिक, जेलर ने गुरुवार को पहले दिन 52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
Rajinikanth Jailer 1st Half and Interval are Trending…😍😍#JailerFDFS #Rajinikanth #Nelson #Leo #Jailer #Thalaivar #JailerReview #1sthalfgoal #1stHalf #Interval #viralvideo pic.twitter.com/mcaA8OK2I8
— Shailendra Singh (@Shailendra97S) August 10, 2023
इसमें तमिलनाडु से 23 करोड़ रुपये, कर्नाटक से 11 करोड़ रुपये, केरल से 5 करोड़ रुपये, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से 10 करोड़ रुपये और अन्य राज्यों से 3 करोड़ रुपये शामिल हैं। फिल्म तमिलनाडु और केरल में 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने में कामयाब रही। दूसरी ओर, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना ने किसी भी तमिल फिल्म के लिए सबसे ज्यादा ओपनिंग दर्ज की।
फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स एंड थिएटर ओनर्स एसोसिएशन ऑफ तमिलनाडु के अध्यक्ष तिरुपुर सुब्रमण्यम ने मीडिया को फिल्म के बारे में जानकारी दी। इस हिसाब से यह फिल्म राज्य में 900 स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है। फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा है। फैंस इस फिल्म की रिलीज का जश्न मना रहे हैं।
‘यह भी पढ़ें: इस बिमारी को मात देकर घर पहुंचे सुपरस्टार Rajnikant- घर पहुंचते ही पत्नी ने उतारी आरती