राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। राखी कुछ भी करने से पहले ज्यादा सोचती नहीं हैं। वे बहुत लापरवाह हैं। इन दिनों राखी सावंत एक बार फिर अपने पति को लेकर चर्चा में आ गई हैं। आदिल दुर्रानी जेल से रिहा हो गए हैं और बाहर आते ही उन्होंने राखी सावंत पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों के बीच राखी सावंत की सबसे अच्छी दोस्त राजश्री भी उनके खिलाफ खड़ी हो गई हैं। राखी की जिंदगी में इससे भी बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। राखी के खिलाफ पति, बेस्ट फ्रेंड और शर्लिन चोपड़ा एकजुट हो गए हैं। तीनों ने एक साथ आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसके बाद राखी ने भी आरोपों का जवाब दिया। अब राखी अपनी जिंदगी में शांति के लिए दरगाह पहुंचीं।
View this post on Instagram
राखी सावंत (Rakhi Sawant)) ने दरगाह पर चादर चढ़ाई और उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पति आदिल, बेस्ट फ्रेंड और शर्लिन चोपड़ा तीनों ने उनके सिर पर झूठ का पहाड़ रख दिया है। राखी ने आगे कहा, ‘इन लोगों ने तीनों तरफ से झूठ का पहाड़ खड़ा कर दिया है। मैं अपने सुकून के लिए चादर चढ़ाने आया हूं।’ मुझे विश्वास है कि अल्लाह मेरी प्रार्थना स्वीकार करेगा। इस दौरान राखी नीले रंग के सूट में नजर आईं। उनका गेटअप पूरी तरह से इस्लामिक था। इस वीडियो को देखने के बाद लोग राखी को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि राखी ड्रामा कर रही हैं। वहीं कई लोगों का कहना है कि पति आदिल, बेस्ट फ्रेंड और शर्लिन चोपड़ा भी राखी की तरह ही पब्लिसिटी के लिए नौटंकी कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant की ज़िन्दगी में एक और परेशानी, ड्राइवर लेकर भागा एक्ट्रेस की गाड़ी और पैसा