Shahid Kapoor की ‘फर्जी’ ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। ये सीरीज अब ओटीटी पर इंडियन ओरिजिनल वेब सीरीज में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई है। ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर इसी साल 10 फरवरी को रिलीज हुई थी। करीब डेढ़ महीने में ही पिछली तमाम ओरिजिनल वेब सीरीज को व्यूवरशिप के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इस वेब सीरीज का डायरेक्शन फेमस डायरेक्टर जोड़ी राज निदिमोरू और कृष्णा डीके ने किया है। राज और डीके की जोड़ी द फैमिली मैन जैसी हिट सीरीज देने के बाद फर्जी के साथ वापस आई थी।
द फैमिली मैन भी लोगों को खूब पसंद आई थी। वहीं फर्जी सीरीज को भी दर्शकों का काफी प्यार मिला है। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज को समीक्षकों ने भी काफी सराहा था। राज और डीके ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है कि फर्जी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन सीरीज बन गई है। उन्होंने दर्शकों के इस प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज को करीब 37 मिलियन व्यूज मिले हैं। इसका मतलब है कि करीब तीन करोड़ 70 लाख लोगों ने इस सीरीज को ओटीटी पर देखा है। बता दें कि इस सीरीज के पहले सीजन में 8 एपिसोड्स हैं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…