बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। उन्हें क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। एनडीपीएस कोर्ट में आज सुबह 11 बजे से इस मामले में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी।कोर्ट ने कहा कि आर्यन की अर्जी सुनवाई लायक नहीं है। सुनवाई में आर्यन के वकील ने कहा कि वो सम्मानित परिवार से आते हैं, समाज में उनकी जड़ें हैं। उनके माता-पिता, भाई-बहन सभी यहां हैं और आर्यन के पास भारतीय पासपोर्ट भी है। वो वह फरार नहीं होगा।
Mumbai | NCB brings Aryan Khan and other accused in the cruise ship drug raid case to Arthur Jail pic.twitter.com/uow3Ukaj0Z
— ANI (@ANI) October 8, 2021
Afghanistan News: नमाज के बाद मस्जिद में हुआ Blast, 100 से ज्यादा लोगों की मौत, लाशों का लगा ढेर, देखें Video
सतीश मिनशिंदे की कोई भी दलील कोर्ट में काम नहीं आई। आर्यन खान अब आर्थर रोड जेल में रहेंगे। यहां खूंखार अपराधी बंद हैं। आपको बता दें कि बीते दिन मुंबई कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और 6 अन्य को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, लेकिन रात होने की वजह से आर्यन को पूरी रात एनसीबी के लॉकअप में गुजारना पड़ा। इस मामले की सुनवाई से पहले आर्यन का RT-PCR टेस्ट करवाया गया था जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा सारे आरोपियों की भी रिपोर्ट नेगेटिव ही आई है।
BREAKING : Again Mumbai court Rejects Superstar #ShahrukhKhan Son #AryanKhan's bail application.#AryanKhanDrugCase आर्यन खान. pic.twitter.com/UNmx5uYSeP
— ᴋᴇɴʙᴡᴏʏ ᴍsᴀғɪ (Youth Ambassador) (@KenbwoyM) October 8, 2021
Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा का भाला हुआ नीलाम, जानें कितने की लगी बोली
आपको बता दें कि 2 अक्टूबर को एनसीबी को सूचना मिली थी कि एक पार्टी में कुछ लोग ड्रग्स की सप्लाई और ड्रग्स का सेवन कर सकते हैं। इसकी जांच करने के लिए एनसीबी के करीब 22 अधिकारी पार्टी में पहुंच गए, लेकिन जब पार्टी शुरू हुई तो इनमें से 8 लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया और बाकी सबको जाने दिया गया। इन 8 लोगों में शाहरुख खान के बेटा आर्यन खान भी शामिल थे। इसके बाद इन लोगों से लंबी पूछताछ की गई और पूछताछ के आधार पर एक-एक करके इन सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।