बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के मुंबई के जुहू में स्थित बंगले की ई-नीलामी रोक दी गई है। इसकी वजह टेक्निकल बताई गई है। सनी देओल ने बैंक ऑफ बड़ौदा से लिए गए 56 करोड़ का लोन वापस नहीं किया था। अब जबकि नीलामी रुक गई है तो कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसपर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जयराम पटेल ने कहा कि रविवार दोपहर को देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक्टर सनी देओल के जुहू स्थित आवास को ई-नीलामी के लिए रखा है क्योंकि उन्होंने बैंक के 56 करोड़ रुपये नहीं चुकाए हैं। आज सुबह, 24 घंटे से भी कम समय में, देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘तकनीकी कारणो से नीलामी नोटिस वापस ले लिया है।
बैंक ने नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य 51.43 करोड़ रुपये और 5.14 करोड़ रुपये की एडवांस राशि तय किया था। नोटिस के अनुसार, सनी विला के अलावा 599.44 वर्ग मीटर की प्रॉपर्टी में सनी साउंड्स भी शामिल है, जिस पर देओल फैमिली का मालिकाना हक है। सनी साउंड्स कर्ज का कॉर्पोरेट गारंटर है। सनी के पिता धर्मेंद्र इस कर्ज के पर्सनल गारंटर हैं। नोटिस के अनुसार, नीलामी को रोकने के लिए अभिनेता के पास अब भी बैंक को बकाया चुकाने का विकल्प था। अचानक बैंक ने इस नोटिस को वापस ले लिया।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…