Hindi News

indianarrative

कचरे से बनी ड्रेस पहनकर थाईलैंड की एना सुएंगम Miss Universe भारत की लड़कियों पर पड़ी भारी

एना सुएंगम ने Miss Universe में ढाया कहर

अमेरिका के लुइसियाना शहर में हो रही 71वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की इस समय चारों और खूब चर्चा हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस इवेंट में दुनियाभर की हसीनाएं अपनी सुंदरता से लोगों का मन जीत रही हैं, एक ओर जहां भारत का प्रतिनिधित्‍व कर रहीं कर्नाटक की रहने वाली 25 साल की दिविता राय ने अपनी फर्स्ट अपीयरेंस से ही खुद को नोटिस करा दिया, तो वहीं इस दौरान मिस यूनिवर्स थाईलैंड (thailand) 2022 एना सुएंगम-इयाम का जलवा ऐसा रहा, जिन्होंने सबके हुस्न पर पानी फेर सारी स्पॉटलाइट अपने नाम कर ली।

मिस यूनिवर्स 2023 के इवेंट में मिस थाईलैंड (thailand) रैंप पर एक ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंची थीं, जिसे देखकर हर कोई हक्का बक्का रह गया, इस हसीना के सिर से लेकर पैर तक लुक ऐसा था, जोकि नो डाउट उन्हें क्लासी एंड शीक वाइब तो दे ही रहा था बल्कि उसने मिस यूनिवर्स के पूरे माहौल में भी स्पाइस-अप टच ऐड कर दिया। इस ऑउटफिट में न केवल वरायटी थी बल्कि सेक्सी-स्टाइलिश अपील भी जबरदस्त तरीके से देखने को मिल रही थी।

नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में दिखी दीवा

मिस थाईलैंड एना सुएंगम-इयाम उस समय सोशल मीडिया पर जबरदस्त छा गई, जब उन्होंने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में एक चमचमाती ड्रेस पहनकर स्टेज पर शिरकत की। इस दौरान उन्होंने बहुत ही स्ट्रेच एंड शेप रिटेन्शन वाली फ्लोरलेंग्थ ड्रेस का चयन किया, जिसकी खास बात यह थी कि वह उनकी टोंड बॉडी के हिसाब से एकदम बढ़िया से एडजस्ट हो रही थी। यह एक तरह का रिवीलिंग ऑउटफिट था,जोकि इवेंट की थीम को हिंट करते हुए उनकी बॉडी को फ्लॉन्ट होने का पूरा मौका दे रहा था।

ये भी पढ़े: Priyanka Chopra को आइडल मानती है Miss Universe Harnaaz Sandhu, देसी गर्ल की बायोपिक में करना चाहती है काम

दरअसल, एना सुएंगम-इयाम ने जो चमचमाता ऑउटफिट अपने लिए चुना था, उसे सोने-चांदी के तारों से नहीं बल्कि पूरी तरह बीने हुए कचरे से तैयार किया था। इस इवनिंग गाउन में ऊपर से लेकर नीचे तक कोल्ड ड्रिंक कैन वाले ढक्कन लगाए गए थे, जिसके बाद ये एक क्लासिक मास्टरपीस बनकर तैयार हुआ। इस ड्रेस में फ्रंट पर हाइ स्लिट दी गई थी, जिसकी फिटिंग को बॉडी फिट लुक में रखा था। वहीं इसमें प्लंजिंग नेकलाइन बनी थी, जिसके बैक पोर्शन को बैकलेस लुक दिया गया था। ओवरऑल ऑउटफिट को स्वारोव्स्की डायमंड्स से सजाया गया था, जिसकी वजह से इसे लग्जुरियस लुक मिल रहा था।

मिस यूनिवर्स थाईलैंड (MUT) के ऑफिशियल पेज पर एना के गाउन को लेकर कुछ डीटेल शेयर की गई थीं, जिसमें बताया गया था कि इस ऑउटफिट का नाम ‘हिडन प्रेशियस डायमंड ड्रेस’ है, जिसे थाईलैंड की फैशन लाइन मनिरात ने डिजाइन किया था। मिस यूनिवर्स ‘नेशनल कॉस्ट्यूम’ राउंड में इंडिया को कर्नाटक की रहने वाली 25 साल की दिविता राय ने रिप्रेजेंट किया था।