वीकेंड तो आ ही गया है। ऐसे में सब लोग वीकेंड को अपने अपने तरीके से गुज़ारने की सोच रहे होंगे। कुछ लोग अपना वीकेंड बाहर गुज़ारते हैं, तो कोई घर पर रहकर नेटफ्लिक्स देख कर चिल करता है। ज़्यादातर लोग अपना वीकेंड इसी तरह से गुज़ारना पसंद करते हैं। अगर आप भी उन लोगो में से हैं तो आपके लिए खुशखबरी है।
इस वीकेंड ओटीटी(OTT) पर खूब धमाल मचने वाला है। कुछ वेब सीरीज में सस्पेंस है तो किसी मूवी में आपको रोमांस भी देखने को मिलेगा। चलिए फिर देर किस बात की, हम आपको नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो सहित तमाम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली प्रोजेक्ट्स की लिस्ट दे रहे हैं। तो कर लीजिए अपना वीकेंड प्लान।
1) Florida Man इसकी भाषा अंग्रेजी है। इसकी OTT पर रिलीज़ होने की तारीख 13 अप्रैल है।
2)Obsession इसकी भाषा भी अंग्रेजी है। इसकी रिलीज़ की तारीख भी 13 अप्रैल ही है।
3)Queenmaker इसकी भाषा कोरियन है। इसकी रिलीज़ होने की तारीख 14 अप्रैल है।
4)Seven Kings Must Die यह एक अंग्रेजी वेब सीरीज़ है। इसकी रिलीज़ होने की तारीख 14 अप्रैल है।
5)Mrs Undercover यह हिंदी भाषा में है। इसकी रिलीज़ होने की तारीख 14 अप्रैल है।
6)Rennervations एक अंग्रेजी भाषा की वेब सीरीज़ है।इसकी OTT पर रिलीज़ होने की तारीख 13 अप्रैल है।
7)The Marvelous Mrs. Maisel Season ५ इसकी भाषा अंग्रेजी है। इसकी रिलीज़ की तारीख 14 अप्रैल है।
यह रही आपके वीकेंड की मस्ती की पूरी लिस्ट। तो फिर हो जाएँ तैयार।
यह भी पढ़ें: क्या ‘ज्योतिषी’ बन गई जया बच्चन? अभिनेत्री की वो 5 भविष्यवाणियां जो हुईं सच! जानिए क्या थी
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…