Hindi News

indianarrative

क्या ‘ज्योतिषी’ बन गई जया बच्चन? अभिनेत्री की वो 5 भविष्यवाणियां जो हुईं सच! जानिए क्या थी

Jaya Bachchan 5 Predictions Came True

80 के दशक की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya bachchan) ने पहली बार अनिल चटर्जी और माधबी मुखर्जी के साथ 15 साल की उम्र में सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म ‘महानगर’ में अभिनय किया था, जो साल 1963 में रिलीज हुई थी। उसके बाद हृषिकेश मुखर्जी ने उन्हें फिल्म ‘गुड्डी (1971)’ में धर्मेंद्र के साथ एक दुबली-पतली लड़की की भूमिका निभाने के लिए कास्ट किया था। फिल्म ‘गुड्डी’ से जया रातोंरात स्टार बन गई थीं। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई। तो आइये अब बात करते हैं जया की उन 5 भविष्यवाणियों की, जो आगे चलकर सही साबित हुईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1972 में जया फिल्म ‘बावर्ची’ की शूटिंग में व्यस्त थीं, और सेट पर उनसे मिलने अमिताभ बच्चन आया करते थे।

फिल्म ‘बावर्ची’ में जया के साथ राजेश खन्ना थे, जिन्हें अमिताभ का सेट पर आकर जया से बार-बार मिलना कतई पसंद नहीं था और एक बार उन्होंने जया से कहा था कि वह अमिताभ से न मिलें, क्योंकि इंडस्ट्री में उनका कोई भविष्य नहीं है और राजेश की इसी बात पर जया ने कहा था कि वह एक दिन इंडस्ट्री पर राज करेगा और आगे चलकर ये बात सच साबित हुई। आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सदी के महानायक के रूप में जाना जाता है।

इसी कड़ी में अब जया की दूसरी भविष्यवाणी की। ये बात उस दौर की है जब जया और डैनी एक साथ FTII में एक्टिंग की पढ़ाई किया करते थे। दोनों बैचमेट थे उस वक्त डैनी का पूरा नाम शेरिंग फिन्त्सो डेन्जोंग्पा हुआ करता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसी दौरान एक बार जया ने शेरिंग फिन्त्सो डेन्जोंग्पा को अपना नाम छोटा रखने की सलाह दी थी, और उन्होंने जया की बात मान अपना नाम डैनी रख लिया था और फिर FTII से पास आउट होते ही उन्हें काम मिलने लगे थे। ऐसे में वो बॉलीवुड के एक मशहूर विलेन बनकर उभरे थे।

ये भी पढ़े: Jaya Bachchan के गुस्सैल रवैये पर जब अभिषेक बच्चन-श्वेता बच्चन ने दी सफाई! कहा- ‘इस बीमारी से ग्रसित हैं हमारी मां’

वहीं जब अजय देवगन एक एक्शन हीरो के रूप में फिल्म फूल और कांटे से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे थे, तो उनके डेब्यू को लेकर इंडस्ट्री में माहौल पॉजिटिव नहीं था, लेकिन अकेली जया बच्चन ने कहा था कि वह सुपरस्टार बनेंगे और हुआ भी यही। जया की वो भविष्यावाणी जो पिछले कुछ सालों से सच साबित होती चली आ रही है। एक बार जया 2011 में केरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने कहा था कि रीजनल सिनेमा इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की ताकत है उन्होंने कहा था कि हमें बॉलीवुड की जगह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री कहना चाहिए। आज वही हो रहा है। आज इंडियन बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों का बोलबाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमिताभ बच्चन की प्रोडक्शन कंपनी एबीसीएल से पहले जया ने सरस्वती ऑडियो विजुअल्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से अपना एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था, जिसके तहत उन्होंने साल 1993 में एक टीवी शो ‘देख भाई देख’ बनाया था। बताया जाता है कि वहां इस शो को कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन जब दूरदर्शन को अपने एक नए शो की तलाश थी।