Hindi News

indianarrative

KK Last Concert: लास्ट परफॉर्मेंस के दौरान केके की हुई थी काफी बुरी हालत, सामने आया अनदेखा वीडियो

KK Last Concert

जाने माने सिंगर केके का कोलकाता में देर रात निधन हो गया है। दरअसल, कोलकाता में केके की परफॉर्मेंस थी और ऐसे में तब परफॉर्मेंस देने के बाद केके की तबीयत बिगड़ने लगी थी। अब उनके कॉन्सर्ट से केके का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में केके को काफी परेशानी हो रही है ये साफ पता चल रहा है। परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें बहुत गर्मी लगती है और वह बार-बार टॉवल से अपना चेहरा साफ करते हैं। ऐसे में जब उनसे गर्मी बर्दाश्त नहीं हुई तो वह एयर कंडिशनर को लेकर भी शिकायत करते हैं। यही नहीं वह इधर से उधर घूमते रहते हैं खुद को कूल करने के लिए, लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि उन्हें बहुत ज्यादा गर्मी लग रही है।

 कुछ देर से हो रही थी परेशानी

बता दें कि परफॉर्मेंस के बाद जब केके को सही नहीं लग रहा था तो वह होटल चले गए और वहां उनकी तबीयत और बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सिंगर की बॉडी को अटॉप्सी के लिए भेजा गया है। लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि हार्ट अटैक ही उनके निधन की वजह है।

केके के निधन के बाद अब उनके फैंस सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं। वहीं कुछ तो कॉन्सर्ट अथॉरिटी पर निशाना साध रहे हैं कि उन्होंने वेन्यू पर एयर कंडिशनर का सही इंतजाम क्यों नहीं किया था। वे लिख रहे हैं कि ऑडिटोरियम में एसी नहीं चल रहा था। केके ने इसकी शिकायत भी की थी क्योंकि उन्हें बहुत ज्यादा पसीना आ रहा था। वो ओपन ऑडिटोरियम नहीं था। ध्यान से देखिए कितनी बुरी तरह से केके को पसीने आ रहे थे। केके का निधन अथॉरिटी के गैर जिम्मेदारी की वजह से हुआ है। वहीं एक ने कमेंट किया, अगर केके उस ओवर क्राउड बंद ऑडिटोरियम में परफॉर्म नहीं करते तो शायद आज वह जिंदा होते। हम देख सकते हैं कि वह कितने अनकम्फर्टेबल हैं। लेकिन फिर भी उन्होंने फैंस के लिए परफॉर्म किया।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, केके कोलकाता में 2दिन के टूर के लिए गए थे और वहां उन्होंने नजरुल मंच में परफॉर्म किया जिसे विवेकानंद कॉलेज ने ऑर्गेनाइज किया था। बुधवार को उन्हें नई दिल्ली में वापस आना था।