Hindi News

indianarrative

AR Rahman की लाडली Khatija Rahman ने गुपचुप की सगाई, जानें कौन है उनका ‘रईस’ जमाई?

COURTESY GOOGLE

म्यूजिक इंडस्ट्री के बादशाह एआर रहमान की बेटी खातिजा ने साल 2022 की शुरुआत में फैंस को एक ऐसा सरप्राइज दिया है, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए हैं। एआर रहमान की बेटी खातिजा ने सगाई कर ली है और ये गुड न्यूज उन्होंने ही सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है। खास बात ये है कि खातिजा ने अपने बर्थडे यानी 29दिसंबर के दिन गुपचुप तरीके से सगाई की। खातिजा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनके मंगेतर रियासद्दीन शेख मोहम्मद की ब्लैक एंड व्हाइट पिक्चर है। वहीं खातिजा गुलाबी रंग की ड्रेस के साथ डिजायनर मास्क लगाए दिख रही हैं।

यह भी पढ़ें- Corona Curfew: दिल्ली में लगा कोरोना कर्फ्यू, शुक्रवार की शाम से सोमवार की सुबह तक रहेंगी कौन-कौन सी पाबंदियां- यहां देखें

आपको बता दें कि रियासउद्दीन पेशे से बिजनेसमैन और ऑडियो इंजिनियर है। वही खतीजा सिंगर हैं। उन्होंने तमिल फिल्मों में कुछ लाजवाब गाने गाए हैं। खतीजा ने 2019में मुंबई के यू2कॉन्सर्ट के दौरान अपने पिता के साथ परफॉर्म किया था, वहीं कृति सेनन की फिल्म 'मिमी' के गाने 'रॉक अ बाय बेबी' में अपनी आवाज दी थी। खतीजा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'ईश्वर के आशीर्वाद से मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सगाई रियासदीन शेख मोहम्मद से हो गई है। वो एक आंत्रप्रेन्योर और विजकिड साउंड इंजीनियर हैं। सगाई 29दिसंबर को मेरे जन्मदिन के मौके पर परिवार और कुछ करीबी लोगों की मौजूदगी में हुई है।'

यह भी पढ़ें- कोरोना से 'जडेजा' का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर, BCCI ने दी श्रद्धांजलि

खतीजा और रियासदीन की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सगाई के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कई सेलेब्स के साथ-साथ फैंस लगातार बधाई संदेश दे रहे हैं। कुछ समय पहले एआर रहमान की बेटी खातिजा को तस्लीमा नसरीन ने ट्रोल किया था। उन्होंने खातिजा के हिजाब पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि पढ़े-लिखे लोग जब हिजाब पहनते हैं तो उन्हें यह देखकर काफी घुटन होती है कि वह ऐसा कैसे कर लेते हैं। हालांकि, खातिजा ने तस्लीना नसरीन को करारा जवाब देते हुए कहा था कि अगर आपको मेरे कपड़े देख कर घुटन होती है, तो जाइए जाकर साफ हवा खाइए। मुझे अपने कपड़ों में घुटन नहीं होती है, बल्कि गर्व होता है।