थायरॉइड (Thyroid) ग्रंथि हमारे गले में तितली के आकार की छोटी सी ग्रंथि है। यह थायरॉइड हार्मोन का उत्पादन करता है, जो हमारे शरीर के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विशेष रूप से ये हमारे शरीर के काम करने और ऊर्जा जलाने की दर को कंट्रोल करते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें को थायरॉइड डिस्फंक्शन का इलाज करना आसान नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं पुरुषों की तुलना में महिलाओं को थायरॉइड की समस्या 5 से 8 फीसदी ज्यादा होती है।
इसी बारे में इंडिया टीवी ने Dr Rajiva Gupta, Senior Consultant – Internal medicine at the CK Birla Hospital (R), Delhi से बात की जिन्होंने इस बीमारी के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने थायराइड के कुछ आम कारणों से भी अवगत करवाया, उनके लक्षणों के बारे में बात की और फिर इससे बचाव के उपायों के बारे में भी बताया।
पुरुषों की तुलना महिलाओं में थायराइड की समस्या ज्यादा होती है। लेकिन, इसके कई कारण हैं जो कि उनके हार्मोनल हेल्थ, लाइफस्टाइल, प्रेगनेंसी और मेनोपॉज से जुड़े हुए हैं। ये तमाम स्थितियां थायराइड की बीमारी को ट्रिगर कर सकती हैं और इसका कारण बन सकती हैं। इस दौरान महिलाओं के शरीर में थायराइड हार्मोन तेजी से बढ़ने और घटने लगता है और ये मेटाबोलिक गतिविधियों में बदलाव लाती है जिससे आप मोटापा या फिर पतलेपन का शिकार हो सकते हैं। लेकिन, ज्यादातर महिलाओं में हाइपोथायरायडिज्म (hypothyroidism) देखा जाता है, जिसमें कि कई प्रकार के लक्षण देखे जाते हैं।
हाइपोथायरायडिज्म, जिसे अंडरएक्टिव थायरायड भी कहा जाता है ये स्थिति तब आती है जब थायरायड ग्रंथि आपके शरीर की जरुरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त थायराइड हार्मोन नहीं बनाती है। इससे शरीर में कई प्रकार के लक्षण (hypothyroidism symptoms in females) देखे जा सकते हैं। कैसे, जानते हैं।
-हर समय थकान रहना
-ज्यादा ठंडी या गर्मी लगना
-वजन का तेजी से बढ़ना
-कब्ज
-डिप्रेशन
-मांसपेशियों में दर्द और कमजोरी
थायराइड से बचने के लिए पहले अपनी लाइफस्टाइल को सही करें। इसके लिए विटामिन सी और विटामिन ए से भरपूर चीजों का सेवन करें। जैसे गाजर, अंडे, खुबानी, पालक, गाजर आदि। इसके अलावा टाइम से ब्रेकफास्ट करें और एक्सरसाइज करते रहें। इसके अलावा साल में 1 बार थायराइड टेस्ट जरूर करवाएं।
यह भी पढ़ें: चेहरे के इन काले दाग-धब्बों को ना करें नज़र अंदाज़, हो सकते हैं इस बीमारी के लक्षण
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…