संपूर्ण यूरोपीय संघ में कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड-19 टीका का पहला खेप पहुंच चुकी है। यूरोपीय संघ के अधिकारी रविवार को सम्मिलित प्रयास में सबसे अधिक संवेदनशील लोगों को टीके की पहली खुराक देने की तैयारी कर रहे हैं।
बायोएनटेक और फाइजर द्वारा विकसित ये टीके शुक्रवार और शनिवार के दौरान ट्रकों के माध्यम से यूरोपीय संघ के गोदामों में पहुंच गए। टीका विनिर्माताओं ने क्रिसमस की छुट्टियों से पहले ही बेल्जियम से इन्हें रवाना कर दिया था। टीकाकरण शुरू होने की खबरों ने यूरोपीय देशों के बीच उम्मीद की रोशनी पैदा की है। इसमें कोविड-19 संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले इटली और स्पेन भी शामिल हैं।
यूरोप के 27 देशों के संगठन यूरोपीय संघ में कोविड-19 के 1.6 करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 3,36,000 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री जेंस स्पाह्न ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि क्रिसमस के मौके पर हमारे पास खुशखबरी है। इस समय में पूरे यूरोप और जर्मनी में ट्रक कोविड-19 टीके की पहली खेप पहुंचा रहे हैं। रविवार को भी टीके की आपूर्ति होगी। इस महामारी को खत्म करने में यह टीका निर्णायक भूमिका निभाएगा।
संघ के अधिकतर सदस्य देशों में पहली खुराक के लिए 10,000 तक टीके ही उपलब्ध कराए गए हैं। जबकि बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान जनवरी से ही शुरू होने की उम्मीद है। हर देश अपने-अपने हिसाब से पहले टीका पाने वालों के बारे में निर्णय कर रहा है।.
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…