Hindi News

indianarrative

Covid के नए वेरिएंट ‘Eris’ ने मचाई खलबली, जाने लक्षण और बचाव के तरीके

covid 19 new eris variant

कोरोना (corona virus) एक फिर से तबाही मचाने लगा है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने SARS – CoV-2 वायरस के EG.5 स्ट्रेन को ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ कहा है। हालांकि, WHO की तरफ से कहा गया है कि यह अन्य स्ट्रेन की तुलना में शरीर के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक नहीं है। फिलहाल ओमिक्रॉन EG 5 यानी एरिस के मामले संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और चीन में सबसे ज्यादा आ रहे हैं। कोरोना का यह नया स्ट्रेन दक्षिण कोरिया, जापान और कनाडा समेत कई अन्य देशों में भी पाया गया है। याद दिला दें, कोविड-19 ने दुनियाभर में लाखों लोगों की जान ली है और करोड़ों लोग इससे संक्रमित हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना के नए वेरिएंट का पहला केस भारत में मई के महीने में आया था लेकिन इसके ज्यादा मामले अब तक सामने नहीं आए हैं। आइए जानते हैं कोरोना के नए वेरिएंट के लक्षण और बचाव के तरीके।

Eris वायरस के लक्षण

कोविड-19 के पुराने वेरिएंट्स की तरह ही नए वेरिएंट के लक्षणों में भी गले में खराश, नाक बहना, बंद नाक, छींक आना, खांसी और सिरदर्द की समस्या रहती है। हालांकि इस बार सांस लेने में दिक्कत, ऑक्सीजन की कमी होने जैसी समस्याएं कम देखने को मिली हैं।

ये भी पढ़े: Corona के नए वेरिएंट ने विदेशों में मचाया कोहराम, EG.5.1 के संक्रमण ने लोगों को डराया

इस वेरिएंट से बचाव के तरीके

कोरोना की वैक्सीन लगवाएं और अपने हाथों को साबुन या सेनिटाइजर की मदद से साफ रखें। इसके अलावा बाजार, मॉल जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों का खास ख्याल रखें। घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें और हाथों से बार-बार चेहरे को न छुएं।

नए वेरिएंट का इलाज

कोविड के पुराने वेरिएंट्स की तरह ही ‘एरिस’ वेरिएंट में भी इलाज के दौरान घर में आसोलेशन में रहना होगा और खानपान का खास ख्याल रखना होगा। बुखार आने पर डॉक्टर के परामर्श पर पैरासिटामॉल और एंटी-एलर्जिक दवाइयां ले सकते हैं। इसके अलावा मास्क पहनकर रहें। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही सबसे मिले-जुले।