COVID-19 वैक्सीन वितरण पर आज पीएम मोदी करेंगे सर्वदलीय बैठक

पीएम नरेंद्र मोदी कोविड-19 (COVID-19) की स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में सरकार की ओर से निकट भविष्य में कोरोना <a href="https://hindi.indianarrative.com/world/corona-vaccine-under-threat-international-mafia-may-break-supply-chain-20105.html" target="_blank" rel="noopener noreferrer">वैक्सीन</a> वितरण की योजना पर भी चर्चा हो सकती है। महामारी की वजह से वर्चुअली तौर पर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है जिसमें कई दलों के नेता शामिल होंगे। पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना के मामलों में फिर से हो रही तेज वृद्धि को देखते हुए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी।

यह सर्वदलीय बैठक ऐसे समय में हो रही है जब बड़ी संख्या में किसान 3 कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर पिछले 7 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि बैठक में कोरोना वैक्सीन की योजना को लेकर चर्चा होनी है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सर्वदलीय बैठक से पहले ट्वीट कर लिखा कि हमें आशा है कि आज सर्वदलीय बैठक में पीएम ये साफ करेंगे कि हर भारतीय को मुफ़्त कोरोना वैक्सीन कब तक दी जाएगी।

कोरोना वैक्सीन को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कई विपक्षी दलों के नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है।

बैठक में बीजू जनता दल से चंद्रशेखर साहू, वाईएसआरसीपी  से विजयसाई रेड्डी और मिथुन रेड्डी, एआईएमआईएम से इम्तियाज जलील, शिवसेना से विनायक राउत, जेडीयू से आरसीपी सिंह, कांग्रेस से अधीर रंजन चौधरी और गुलाम नबी आजाद, टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ' ब्रायन, AIADMK से नवनीत कृष्णन, DMK से TRK बालू और तिरुचि शिवा , जेडीएस से एचडी देवगौड़ा, एनसीपी से शरद पवार, समाजवादी पार्टी से राम गोपाल यादव, बसपा से सतीश मिश्रा, राष्ट्रीय जनता जल से प्रेम चंद्र गुप्ता, टीडीपी से जय गल्ला, AAP से संजय सिंह , TRS से नाम नागेश्वर राव, लोक जनशक्ति पार्टी से चिराग पासवान, अकाली दल से सुखबीर बादल शामिल होने की उम्मीद है।
इस बीच, गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 3,734 नए केस सामने आए जबकि 82 लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत हो गई। कोरोना की वजह से दिल्ली में मरने वालों की संख्या 9,424 तक पहुंच गई है। दिल्ली में गुरुवार को एक्टिव केस की संख्या 30,302 से घटकर 29,120 हो गई है. अगर पूरे देश की बात करें तो कुल केस की संख्या 95 लाख को पार कर चुकी है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1.40 लाख के करीब है।.

रोहित शर्मा

Guest Author

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago