Covid-19 Vaccine को लेकर छिड़ी जंग, चीन की 'चालबाजी' और रूस का आरोप

Covid-19 Vaccine War : कोरोना वायरस का खतरा अभी भी दुनिया पर मंडरा रहा है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए दुनियाभर के देश वैक्सीन पर काम कर रहे हैं। कई वैक्सीन ने कोरोना को खत्म करने की उम्मीद भी जगाई है। कोरोना वैक्सीन पर एकजुट होकर काम करने के बजाय Covid-19 Vaccine War शुरू हो गई है। रूस का आरोप है कि पश्चिम के देश अमेरिका के साथ मिलीभगत करके उसके वैक्सीन <strong>स्पुतनिक V</strong> के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। वैक्सीन को लेकर चीन की 'चालबाजी' भी जारी है। इस आपदा में भी चीन ने अवसर तलाशा है, वैक्सीन के परक्षीण के परीणामों को सार्वजनिक किए बगैर चीन वैक्सीन डिप्लोमेसी को अंजाम दे रहा है।

यह भी पढ़ सकते हैं- <a href="https://hindi.indianarrative.com/india/vaccine-worldwide-expectations-on-eight-corona-vaccines-being-developed-in-india-21171.html">भारत में बन रहीं ‘आठ कोरोना वैक्सीन’ पर टिकीं दुनिया भर की उम्मीदें</a>

दरअसल, रूस की हेल्थ अथॉरिटी ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी थी कि उन्हों वैक्सीन लेने के दो महीने बाद तक शराब नहीं पीनी है। रूस का आरोप है कि अमेरिका की अगुआई में पश्चिमी देश Sputnik V के खिलाफ गलत जानकारी फैला रहे हैं। रूस का दावा है कि उसके यहां 1,50,000 से ज्यादा लोगों को अब तक Sputnik V का डोज दिया जा चुका है। ये वैक्सीन 95 प्रतिशत कारगर है। हालांकि, Sputnik V वैक्सीन के निर्माता एलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने इस दावे को गलत बताया है, जिसमें कहा गया है कि वैक्सीन के शॉट को लेने के बाद शराब का सेवन बंद करना पड़ेगा।

भारत में Sputnik V वैक्सीन के वितरण का अधिकार डॉक्टर रेड्डी लैबोरेटरी और हेटेरो लैब्स को मिला है। ये दोनों कंपनियां Sputnik V का ट्रायल भी भारत में कर रही हैं। 100 मीलियन वैक्सीन बेचने का अधिकार इन्हें मिला है।

इधर चीन भी कोरोना वैक्सीन के जरिए अपने संबंधों को सुधारने में लगा हुआ है। वैक्सीन डिप्लोमेसी के तहत चीन उन देशों के साथ संबंध सुधारने में लगा है, जिनके साथ उसके रिश्तों में खटास आई है। चीन के निशाने पर खासतौर पर लैटिन अमेरिकी देश जैसे ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया हैं। यहां तक की चीन वैक्सीन ट्रायल के अपने आंकडों को सार्वजनिक किए बिना ही छोटे देशों को अपनी वैक्सीन देने के लिए डील करने में लगा हुआ है।

 .

पंकज श्रीवास्तव

Guest author

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago