Hindi News

indianarrative

Delhi में डेंगू से कोहराम, 48 घंटे के भीतर हो रही मरीजों की मौत, अस्पतालों के हालात गंभीर

Delhi में डेंगू से कोहराम

कोरोना के बाद देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू से कोहराम मच गया है। दिल्ली में डेंगू के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की लाइन लगी हुई हैं। लोग डेंगू से जान गला रहे हैं। ऐसे में कई मरीजों की अस्पताल पहुंचने के 48 घंटे के भीतर ही मौत हो रही है। वहीं 15 से 20 फीसदी मौतें पहले 24 घंटे में ही हो रही हैं। इन्हें देख डॉक्टर भी काफी हैरान हैं क्योंकि अस्पताल में दाखिल होने के बाद सही तरह से इलाज शुरू होने से पहले ही मरीजों की मौत देख रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, इस बार भी डेंगू का डेन-2 और डेन-1 स्ट्रेन ज्यादा एक्टिव हैं। हालांकि अब तक मरीजों में इन दोनों स्ट्रेन के मामले ही मिल रहे हैं। दरअसल, ऐसी हालत राजधानी के करीब सभी अस्पतालों में है लेकिन एम्स, सफदरजंग और RML सहित केंद्र सरकार के अस्पतालों में हालात सबसे ज्यादा गंभीर है। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि पश्चिम यूपी के जिलों में डेंगू का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है। यहां से आने वाले मरीजों में मृत्युदर काफी है। वहीं, डॉक्टरों के मुताबिक बिस्तरों का अभाव पहले जैसा है लेकिन कोरोना की तरह डेंगू संक्रमण में भी मरीजों की मौतें हो रही हैं।

बता दें कि सफदरजंग अस्पताल के डॉ। के अनुसार यहां अब तक 16 से ज्यादा मरीजों की डेंगू से मौत हो चुकी है। जिनमें से 6 मरीजों की मौत अस्पताल में भर्ती होने के 72 घंटे के भीतर हुई हैं, जबकि 4 मरीजों की मौत 48 और 2 की मौत भर्ती होने के 24 घंटे में ही हुई। वहीं, डॉक्टरों के मुताबिक सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों की कमी लंबे समय से बनी हुई है। लेकिन फिलहाल के हालातों को देखते हुए मरीजों की संख्या इस कदर तेजी से बढ़ रही है कि बेडों की संख्या बढ़ाने से भी कोई बड़ा बदलाव नहीं होना है। हालांकि बिस्तर बढ़ाने के साथ साथ अस्पताल में स्टाफ इत्यादि पर भी ध्यान देना जरूरी है।