स्वास्थ्य

Covid-19 की नई लहर से भारत अलर्ट, राज्य सरकारों की आपात बैठक- पाबंदियों के लिए रहे तैयार

Corona New Wave in China: चीन में इस वक्त कोरोना का नया वेरिएंट BF.7 (BF.7 Variant Cases in China) जमकर कोहराम मचा रहा है। हालात इतने बदतर हैं कि, न तो चीन (Corona New Wave in China) के अस्पतालों में मरीजों के के लिए बेड खाली है और न ही श्मशान घाट पर लाशों को जलाने के लिए जगह। यहां तक की देश में कई सारी मूल दवाओं की भारी कमी आ पड़ी है। मेडिकल स्टोरों के बाहर लंबी-लंबी कतारें हैं। अस्पतालों में मरीजों को नीचे लेटाया जा रहा है। शी जिनपिंग (Corona New Wave in China) सरकार की तमाम कोशिशे और दावे धरे के धरे रह गये। इसका असर भारत पर भी पड़ सकता है। जिसे देखते हुए भारत सरकार सतर्क हो गई है। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने वरिष्ठ अधिकारियों के संग बड़ी बैठक की है। जिसमें उन्होंने अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। भारत में पहली लहर के बाद दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई और लाखों लोगों की जान ले ली। अब इस तरह की स्थिति दूबारा न बने इसे लेकर सरकार ने पहले से ही कमर कस ली है। अब मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग संग कोविड के अन्य नियमों को फॉलो करना जरूरी होने वाला है।

इंडिया में नये वेरिएंट BF.7 के मिले अबतक 4 मामले
चीन में तेजी से संक्रमण फैला रहे BF.7 वेरिएंट के भारत में चार मामले सामने आने की बात कही जा रही है। तीन मामले गुजरात और एक ओडिशा से है। खबरों की माने तो, गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र ने इन पहले मामलों का पता लगाया था। इनमें से एक मामला वडोदरा का है, जहां एक महिला नवंबर में इस नए वेरिएंट से संक्रमित पाई गई थी। हालांकि, महिला अब स्वस्थ हो चुकी है। वह अमेरिका से भारत आई थी। वहीं, बीएफ.7 से संक्रमित तीन मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक मरीज के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। ये मामले पिछले छह महीनों के दौरान सामने आए थे।

यूपी सरकार कोरोना को लेकर अलर्ट
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने वरिष्ठ अधिकारियों के संग बड़ी बैठक के बाद अब राज्यों के मुख्यमंत्री भी कोरोना के हालातों पर चर्चा करने के लिए आपात बैठक बुलाई है। राज्यों ने कोरोना की नई लहर से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। उनका कहना है कि वे नियमित रूप से जांच और निगरानी कर रहे हैं। चीन समेत कुछ देशों में कोरोना के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्यों को संक्रमित नमूनों को जीनोम सीक्वंसिंग के लिए भेजने के निर्देश दिए थे। इसके बाद राज्यों ने अपनी ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी है। यूपी सरकार ने फैसला किया है कि, अब विदेशों से आने वाले लोगों की कोरना जांत होगी। सीएम योगी आतित्यनाथ ने कोरोना को लेकर बैठक बुलाई है। इस बैठक में बड़े फैसले लेने की संभावना जताई जा रही है। योगी के डिप्टी बृजेश पाठक ने यूपी में अलर्ट जारी करते हुए स्वास्थ्य विभाग से जांच में तेजी लाने और उपचार की व्यवस्था को दुरुस्त करने का भी निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया है। यूपी में बीते 24 घंटे में 28,602 कोविड सैम्पल की जांच की गई। इस दौरान कोरोना संक्रमण के 05 नये मामले सामने आए हैं। विगत 24 घंटों में 02 लोग तथा अब तक कुल 21 लाख 04 हजार 356 लोग कोविड-19 को मात देकर स्वस्थ हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 98 एक्टिव मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में गत दिवस 5574 कोविड वैक्सीन की डोज दी गई है।

केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आप सरकार सख्त हो गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एक आपात बैठक बुलाई है। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। इस बैठक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और अन्य मंत्री शामिल होंगे।

गुजरात में दूसरे देशों से यात्रा कर आने वालों की जांच अनिवार्य
चीन में कोहराम मचा रहा ओमीक्रोन का सब-वेरिएंट बीएफ.7 के दो मामले गुजरात में पाए गए हैं। एक मामला सितंबर में अहमदाबाद, जबकि दूसरा वडोदरा में नवंबर में पाया गया। दोनों संक्रमित विदेश से आए थे। ऐसे में गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बुधवार को अधिकारियों से दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों की ‘अनिवार्य’ जांच करने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान, पटेल ने प्रशासन को सतर्क रहने और कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया।

हवाईअड्डे पर थर्मल जांच कर रहा महाराष्ट्र
कोरोना की पहली और दूसरी लहर में सबसे ज्यादा हालात महाराष्ट्र के खराब हुए थे। यहां की सरकार अभी से अलर्ट मोड पर आ गई है और हवाईअड्डे पर थर्माल जांच के आदेश दे दिये हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने बुधवार को कहा, चीन में कोरोना के मामलों में हुई वृद्धि के लिए जिम्मेदार बताये जा रहे ओमीक्रोन के नए उपस्वरूप का एक भी मामला अब तक महाराष्ट्र में नहीं पाया गया है। जिन देशों में इसके मामले सामने आए हैं, वहां से आने वाले यात्रियों की हवाईअड्डे पर थर्मल जांच की जा रही है।

बूस्टर डोज लगवाना जरूरी
चीन में हालात बेकाबू होने के बाद कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज लगवाने की बाते कही जा रही हैं। एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि सर्दियों में वायरल इंफेक्शन बढ़ जाता है और बेहतर देखभाल की जरूरत होती है। विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले लोगों के लिए खुद को सुरक्षित रखना और कोरोनारोधी बूस्टर डोज लेना महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें- नए वेरिएंट ने China में मचाया कोहराम, बुखार और दर्द निवारक दवाओं तक की भारी कमी

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago