Hindi News

indianarrative

नए वेरिएंट ने China में मचाया कोहराम, बुखार और दर्द निवारक दवाओं तक की भारी कमी

Coronavirua New BF 7 Variant Cases in China

BF.7 Variant Cases in China: चीन में इस वक्त चारों ओर कोहराम मचा हुआ है। कोरोना के मामलों में भारी तेजी आई है, अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों की लाइन लगी है। मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि, उन्हें जमीन पर लेटाना पड़ रहा है। हालात इतने बुरे हो गये हैं कि, न तो अस्पतालों में जगह है और न ही दवाइयां मिल रही हैं। श्मशान घाटों पर वेटिंग लिस्ट चल रही है। चीन में इस वक्त कोरोना का नया BF.7 सब वैरिएंट (BF.7 Variant Cases in China) के चलते संक्रमण के मामलों में तेजी से उछाल आया है। अब एक बार फिर से चीन में साल 2020 जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। नए BF.7 सब वैरिएंट (BF.7 Variant Cases in China) से अस्पतालों में बेड भर गये हैं। फार्मेसी की दुकानों में जरूरी दवाएं कम पड़ रही हैं। स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि, फ्लू जैसे लक्षणों को कम करने के लिए बुखार की दवाएं और दर्द निवारक दवाएं खरीदने के लिए भी चीन में लोगों को हाथ-पांव मारने पड़ रहे हैं।

चीन के कई शहरों में दवाओं की भारी किल्लत
कई ऐसी दवाएं हैं जिनकी इस वक्त चीन के कई शहरों या फिर कहें पूरे देश में भारी कमी है। हॉन्गकॉन्ग, मकाओ, ताइवान और दूर-दराज के इलाकों में दवा की दुकानों पर टाइलेनॉल और एडविल के जेनेरिक संस्करण नहीं मिल रहे हैं। सरकार ने कुछ स्थानीय फार्मेसियों को बिक्री सीमित करने का आदेश दिया है। नतीजतन लोग डिब्बाबंद आड़ू खरीद कर घरेलू उपचार कर रहे हैं। इसकी भी दुकानों में किल्लत हो गई है। चीन की ये स्थिति संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में बच्चों के दर्द निवारक दवाओं की कमी को दर्शाती है, जहां वायरस के प्रसार के कारण इन दवाओं की भारी मांग में तेजी देखी गई है। वहां भी कोविड ने बच्चों के श्वसन प्रणाली पर तेजी से आक्रमण किया है।

इन दवाओं की पड़ी आकाल
वहीं, हांगकांग के स्वास्थ्य प्रमुख ने लोगों से बुखार और ठंड की दवाओं की जमाखोरी नहीं करने की अपील की है। एक रिपोर्ट के मुताबकि, वान चाई के वाणिज्यिक जिले में पांच दवाइयों की दुकानों पर पनाडोल नामक दवा, जो टाइलेनॉल का स्थानीय ब्रांड है, दो सप्ताह से उपलब्ध नहीं है। एक सेल्समैन के हवाले से बताया गया है कि, स्थानीय लोगों ने चीन की मुख्य भूमि में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजने के लिए थोक में इन दवाओं की खरीदारी कर ली है, इससे दवाओं की भारी किल्लत हो गई है।

चीन में WHO के आंकड़ें
– 3 जनवरी 2020 से 21 दिसंबर 2022 की शाम 5 बजे तक चीन में कोरोना संक्रमण के 10,112,335 मामले सामने आ चुके हैं
– इनमें से 31,431 लोगों की मौत इस संक्रमण की वजह से हो चुकी है
– 28 नवंबर 2022 तक लोगों को वैक्सीन की कुल 3,465,113,661 खुराक दी जा चुकी है
– हालांकि, चीन मौते के आकड़ों को छुपा रहा है

यह भी पढ़ें- न श्मशानों में जगह, न अस्पताल में जगह, दवाइयां खत्म- China में हर ओर सिर्फ चीख-पुकार