Hindi News

indianarrative

सरकार का लोकसभा में जवाब 94% बढ़ीं मेडिकल सीटें

सरकार ने संसद में बताया कि देश में पिछले आठ सालों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या में 69 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 2014 में 387 मेडिकल कॉलेज थे, जो अब बढ़कर 654 हो गए हैं. सरकार ने बताया कि इस दौरान एमबीबीएस सीटों की संख्या में 94 फीसदी का इजाफा हुआ है. यूजी मेडिकल सीटें 51,348 से बढ़कर 99,763 हो गई हैं. वहीं, अगर पीजी मेडिकल सीटों की बात करें, तो इसमें 107 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. सरकार ने बताया कि 2014 में पीजी मेडिकल सीटों की संख्या 31,185 थी, जो अब बढ़कर 64,559 हो गई हैं।

स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा कि देश में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार ने मेडिकल कॉलेजों की संख्या और एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़ाई है. उन्होंने कहा कि देश में मेडिकल सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों में जिला और रेफरल अस्पतालों को अपग्रेड करके नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए केंद्र प्रायोजित योजना शामिल है. मंजूर किए गए 157 नए मेडिकल कॉलेजों में से 94 पहले से ही काम कर रहे हैं.