सीरम इंस्टीट्यूट ने भारत में कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मांगी

कोरोना के वैक्सीन को लेकर खुश खबरी है। आने वाले कुछ हफ्ते कोरोना वैक्सीन को लेकर खास रहने वाला है। कई कंपनियों के वैक्सीन तैयार होने की कगार पर हैं और कभी भी लोगों के इस्तेमाल में लाया जा सकता है। आपको बता दें कि विदेशी कंपनी फाइजर-बायोटेक के बाद देसी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया ने भारत में कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत मांगी है।  मिली जानकारी के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने भारतीय औषधि महानियंत्रक को कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति देने के लिए आवेदन भेजा है।

दरअसल, सीरम-ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) कोविशील्ड का भारत में उत्पादन हो रहा है। इस समय उसका ट्रायल भी चल रहा है। भारत में कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की इजाजत मांगने के बाद वो ऐसा करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। इससे पहले अमेरिकी कंपनी फाइजर (Pfizer) भी भारत में कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मांग चुकी है।
<h3>फाइजर ने 4 दिसंबर को किया भारत में वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल का आवेदन</h3>
ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) बनाने वाली कंपनी फाइजर ने भारत में आवेदन किया है। फाइजर कंपनी की भारतीय इकाई ने 4 दिसंबर को कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को अपना आवेदन भेजा।

फाइजर-बायोटेक कंपनी ने कोरोना वायरस वैक्सीन के भारत में आयात और यहां के लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने की मंजूरी मांगी है। फाइजर कंपनी के मुताबिक, उनकी कोरोना वायरस वैक्सीन को ब्रिटेन और बहरीन में आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल चुकी है।

कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने वाली फाइजर कंपनी भारत में अपनी वैक्सीन को बेचने के अलावा भारतीयों पर इसका क्लीनिकल ट्रायल भी करना चाहती है। फाइजर-बायोटेक कंपनी ने भारत में क्लीनिकल ट्रायल के लिए दवा और क्लीनिकल परीक्षण नियम, 2019 (Drugs and Clinical Trials Rules, 2019) के प्रावधानों के तहत अनुमति मांगी है।

बुधवार को ब्रिटेन ने फाइजर कंपनी के कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी। इसके बाद शुक्रवार को बहरीन ने भी फाइजर कंपनी के कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की इजाजत दी थी। इसके बाद फाइजर कंपनी ने अपनी वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल और क्लीनिकल ट्रायल के लिए भारत का रुख किया. फाइजर कंपनी अमेरिका में भी कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन कर चुकी है।.

रोहित शर्मा

Guest Author

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago