Hindi News

indianarrative

भारत की ‘ड्रोन आर्मी’ 50 किलोमीटर तक दुश्मन के इलाके में मचाएगी तांडव

Drone-Army-

युद्ध की बदलती रणनीति और बदलती तकनीक को देखते हुए भारतीय सेना भी खुद को अपग्रेड कर रही है। कहा जाता है कि भविष्य में होने वाले युद्ध तकनीक के दम पर जीता जाएंगे। आधुनिक से आधुनिक तकनीक हासिल करने में भारत कहीं से भी पीछे नहीं रहना चाहता। चीन और पाकिस्तान जैसी ताकतों से निपटने के लिए भारतीय सेना ने हाईटेक ड्रोन आर्मी (Swarm Drones) बनाई है। जो दुश्मन के इलाके में कहर बरपाने में सक्षम है। आक्रामक जवाबी कार्रवाई के समय ड्रोन आर्मी (Drone Army) काफी कारगर साबित होगी। आर्मी डे परेड में पहली बार शुक्रवार को दिल्ली में लड़ाकू स्वार्म ड्रोन (Combat Swarm Drones) का प्रदर्शन किया गया।

 

सर्जिकल स्ट्राइक जैसे ऑपरेशन में भी ड्रोन आर्मी निर्णायक साबित होगी। तकनीक की मदद से ड्रोन आर्मी दुश्मनों का खात्मा करेगी। ड्रोन आर्मी के ऑपरेशन में सैनिकों को दुश्मन के इलाके में भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्वार्म ड्रोन 50 किलोमीटर अंदर तक घुसकर टार्गेट को तहस नहस करने में सक्षम है।

 

आर्मी डे परेड में पहली बार जब 75 ड्रोन्स ने उड़ान भरी तो दूर से पक्षियों के झुंड की तरह दिखाई दिए। बिना किसी मानव हस्तक्षेप के पूरी तरह से ऑटमैटिक ये लड़ाकू ड्रोन्स दुश्मन के ठिकाने पर सटीक निशाना लगा सकते हैं।

स्वार्म ड्रोन को भविष्य के युद्ध के लिए शक्तिशाली हथियार के रूप में देखा जा रहा है। अमेरिका, रूस, चीन और कुछ यूरोपीय देश इस तरह के ड्रोन को विकसित करने की कोशिश में लगे हैं। भारत भी अब इस रेस में शामिल हो गया है।